Question :

हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली को कब बनाया गया?


A) 15 अगस्त, 1994 को
B) 24 अप्रैल, 1994 को
C) 14 अगस्त, 1996 को
D) 16 फरवरी, 1995 को

Answer : B

Description :


1992 में संविधान में 73वाँ संशोधन किया गया। इस संशोधन के द्वारा देश में पंचायती राज की व्यवस्था लागू की गई। हरियाणा में पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 24 अप्रैल, 1994 को बनायी गई।


Related Questions - 1


किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?


A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 2


गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?


A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा भारत का कौन-सा राज्य है?


A) 17वाँ
B) 19वाँ
C) 18वाँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 5


कोश मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?


A) शाहजहाँ
B) अकबर
C) शेरशाह सूरी
D) किशन सिंह

View Answer