Question :

हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली को कब बनाया गया?


A) 15 अगस्त, 1994 को
B) 24 अप्रैल, 1994 को
C) 14 अगस्त, 1996 को
D) 16 फरवरी, 1995 को

Answer : B

Description :


1992 में संविधान में 73वाँ संशोधन किया गया। इस संशोधन के द्वारा देश में पंचायती राज की व्यवस्था लागू की गई। हरियाणा में पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 24 अप्रैल, 1994 को बनायी गई।


Related Questions - 1


‘अमरसेन-चरित्र’ खंड काव्य किसने लिखा?


A) ईशदास
B) बाणभट्ट
C) हरद्वारी लाल
D) माणिक्य राज

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाष्टमी  (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी
 B. संकट चौथ  (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी
 C. सीली सत्यम  (iii) शीतला सप्तमी
 D. तीजो उत्सव  (iv) श्रावण शुल्क

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017-18 के बजट हरियाणा सरकार द्वारा SYL परियोजना को कितनी धनराशि आबंटित की गई?


A) 100 करोड़
B) 200 करोड़
C) 150 करोड़
D) 142 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


कल्पना चावला का जन्म कहाँ हुआ था?


A) करनाल
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?


A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त

View Answer