Question :

हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली को कब बनाया गया?


A) 15 अगस्त, 1994 को
B) 24 अप्रैल, 1994 को
C) 14 अगस्त, 1996 को
D) 16 फरवरी, 1995 को

Answer : B

Description :


1992 में संविधान में 73वाँ संशोधन किया गया। इस संशोधन के द्वारा देश में पंचायती राज की व्यवस्था लागू की गई। हरियाणा में पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 24 अप्रैल, 1994 को बनायी गई।


Related Questions - 1


राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


खोड़िया नृत्य कब प्रस्तुत किया जाता है?


A) विवाहोत्सव
B) तीज उत्सव
C) गोवर्धन पूजा
D) गोपालष्टक त्योहार में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है?


A) गिरिपदीय मृदा
B) हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) भारी मृदा

View Answer

Related Questions - 5


मुस्लिम समुदाय द्वारा खोरी नामक स्थान पर आयोजित मेला कौन-सा है?


A) शाहचोखा खोरी का मेला
B) कनूवा का मेला
C) फूलडोर का मेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer