Question :

सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

Answer : A

Description :


भूरा-बादल, पण्डित शंकरलाल से संबंधित है तथा जयमल पता, अहमद बख्श से संबंधित है। कृष्ण जन्म, मांगेराम से संबंधित है तथा हीर-राँझा, हरदेव से संबंधित है।


Related Questions - 1


सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)

View Answer

Related Questions - 2


‘जांद’ निम्नलिखित में से है।


A) वृक्ष
B) मिट्टी
C) पत्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘संतोष जयतिलक’ किसकी रचना है?


A) पुष्पदंत
B) बूचराज
C) भगवती दास
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में हाल ही में कहाँ पर स्टारेक्स विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया?


A) गुरुग्राम
B) हिसार
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं


A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त

View Answer