Question :

जिला सोनीपत का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के कितने प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों में से एक है?


A) तीन
B) पाँच
C) सात
D) नौ

Answer : A

Description :


हरियाणा के सोनीपत जिला का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के तीन प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों में से एक है। इसके अतिरिक्त अन्य उद्योग भी है, जैसे-सूती वस्त्र, हस्तशिल्प में पीतल एवं ताँबे आदि के बर्तन।


Related Questions - 1


शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?


A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

View Answer

Related Questions - 3


पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाल सिंह  (i) हिसार
 B. मोहन सिंह मण्ढार  (ii) रेवाड़ी
 C. सर शादीलाल  (iii) कैथल
 D. चौधरी कृपाराम  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iv) (ii) (iii)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1960
B) 1966
C) 1969
D) 1670

View Answer