Question :

जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-


A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में

Answer : C

Description :


जलोढ़ पंख बालू, बजरी तथा अन्य निक्षेपों की पंखे की आकृति की एक संहति। पर्वतीय ढ़ाल से नीचे उतरती हुई नदी, जब गिरिपद के समीप समतल मैदान में प्रवेश करती है। तब उसके वेग में अचानक कमी आती है। और उसके जल के साथ प्रवाहित होने वाले शैल खंड एवं जलोढ़क पर्वतीय ढ़ाल के समीप निक्षेपित होते हैं। जिससे पंखे की आकृति वाली अर्द्धवृत्ताकार स्थलाकृति का निर्माण होता है। इसो ‘जलोढ़ पंख’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में एक विधान सभा और एक विधान परिषद् है।
B) हरियाणा में केवल विधान सभा है।
C) हरियाणा का विधानमण्डल एक सदनीय है।
D) हरियाणा में कभी भी विधान परिषद् अस्तित्व में नहीं रहा।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह

View Answer

Related Questions - 4


महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?


A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के महेन्द्रगढ़, भिवानी सिरसा तथा हिसार जिले किस प्रकार के भाग हैं?


A) पथरीले
B) रेतीले
C) मैदानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer