Question :

जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-


A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में

Answer : C

Description :


जलोढ़ पंख बालू, बजरी तथा अन्य निक्षेपों की पंखे की आकृति की एक संहति। पर्वतीय ढ़ाल से नीचे उतरती हुई नदी, जब गिरिपद के समीप समतल मैदान में प्रवेश करती है। तब उसके वेग में अचानक कमी आती है। और उसके जल के साथ प्रवाहित होने वाले शैल खंड एवं जलोढ़क पर्वतीय ढ़ाल के समीप निक्षेपित होते हैं। जिससे पंखे की आकृति वाली अर्द्धवृत्ताकार स्थलाकृति का निर्माण होता है। इसो ‘जलोढ़ पंख’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाँ कहाँ के निवासी थे?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में ‘इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 14 मई, 2005
B) 14 मई, 2002
C) 14 मई, 2008
D) 14 मई, 2006

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी हैः


A) यमुना
B) घग्घर
C) सरस्वती
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?


A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


‘अकायदे-अजीम’ नामक हरयाणवी गद्य पुस्तक किसने लिखी?


A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द

View Answer