जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-
A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में
Answer : C
Description :
जलोढ़ पंख बालू, बजरी तथा अन्य निक्षेपों की पंखे की आकृति की एक संहति। पर्वतीय ढ़ाल से नीचे उतरती हुई नदी, जब गिरिपद के समीप समतल मैदान में प्रवेश करती है। तब उसके वेग में अचानक कमी आती है। और उसके जल के साथ प्रवाहित होने वाले शैल खंड एवं जलोढ़क पर्वतीय ढ़ाल के समीप निक्षेपित होते हैं। जिससे पंखे की आकृति वाली अर्द्धवृत्ताकार स्थलाकृति का निर्माण होता है। इसो ‘जलोढ़ पंख’ कहा जाता है।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?
A) यमुनानगर
B) नारनौल
C) कैथल
D) सोहना (गुड़गाँव)
Related Questions - 2
हिसार का बेहद प्रचलित नृत्य है?
A) गणगौर प्रजा नृत्य
B) रतवाई नृत्य
C) सागं नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव को कम करने के लिए दक्षिण हरियाणा राज्य में किन पौधों का बीजारोपण किया जाएगा?
A) नीम, पीपल, बरगद
B) महूआ, सागौन, शीशम
C) आम, नीम, जामुन
D) बरगद, नीम, सागौन
Related Questions - 4
जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?
A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है।
B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
C) जिली में आयोजित 8 वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला सीमा अन्तिल बनी।
D) वर्ष 1985 में दिल्ली में आयोजित नौवें एशिययी खेलों में 20 किमी. पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर चाँदराम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।