जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-
A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में
Answer : C
Description :
जलोढ़ पंख बालू, बजरी तथा अन्य निक्षेपों की पंखे की आकृति की एक संहति। पर्वतीय ढ़ाल से नीचे उतरती हुई नदी, जब गिरिपद के समीप समतल मैदान में प्रवेश करती है। तब उसके वेग में अचानक कमी आती है। और उसके जल के साथ प्रवाहित होने वाले शैल खंड एवं जलोढ़क पर्वतीय ढ़ाल के समीप निक्षेपित होते हैं। जिससे पंखे की आकृति वाली अर्द्धवृत्ताकार स्थलाकृति का निर्माण होता है। इसो ‘जलोढ़ पंख’ कहा जाता है।
Related Questions - 1
हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में उप-तहसीलों की कुल संख्या कितनी हैं?
A) 30
B) 31
C) 50
D) 40
Related Questions - 2
भू-वेत्ताओं के अनुसार मृदा की 1 सेमी, परत के निर्माण में कितना समय लगता है?
A) 1 लाख वर्ष
B) 1.5 लाख वर्ष
C) 2 लाख वर्ष
D) 3 लाख वर्ष
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-
(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।
(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
चण्डीगढ़ के आस-पास के किस क्षेत्र को पंजाब की पहली स्मार्ट सिटी के रुप में डिजाइन किया गया?
A) मुल्लांपुर
B) अमृतसर
C) जालंधर
D) पटियाला
Related Questions - 5
झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?
A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा