Question :

जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-


A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में

Answer : C

Description :


जलोढ़ पंख बालू, बजरी तथा अन्य निक्षेपों की पंखे की आकृति की एक संहति। पर्वतीय ढ़ाल से नीचे उतरती हुई नदी, जब गिरिपद के समीप समतल मैदान में प्रवेश करती है। तब उसके वेग में अचानक कमी आती है। और उसके जल के साथ प्रवाहित होने वाले शैल खंड एवं जलोढ़क पर्वतीय ढ़ाल के समीप निक्षेपित होते हैं। जिससे पंखे की आकृति वाली अर्द्धवृत्ताकार स्थलाकृति का निर्माण होता है। इसो ‘जलोढ़ पंख’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


सिरसा जिले की स्थापना कब हुई?


A) 28 अगस्त, 1980
B) 1 सितम्बर, 1975
C) 30 जनवरी, 1920
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) गुड़गाँव
B) हिसार
C) मेवात
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 3


लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) झज्जर
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


‘बाबा रामेश्वर धाम ‘ राज्य में कहाँ स्थित है?


A) बामनवा (महेन्द्रगढ़)
B) छुछकवास (रोहतक)
C) सिलाणी गेट (झज्जर)
D) पातली (गुड़गाँव)

View Answer

Related Questions - 5


‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के उपनाम से कौन जाना जाता है?


A) लाला मुरलीधर
B) पंडित श्रीराम शर्मा
C) पंडित नेकीराम शर्मा
D) राधाकृष्ण वर्मा

View Answer