Question :
A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में
Answer : C
जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-
A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में
Answer : C
Description :
जलोढ़ पंख बालू, बजरी तथा अन्य निक्षेपों की पंखे की आकृति की एक संहति। पर्वतीय ढ़ाल से नीचे उतरती हुई नदी, जब गिरिपद के समीप समतल मैदान में प्रवेश करती है। तब उसके वेग में अचानक कमी आती है। और उसके जल के साथ प्रवाहित होने वाले शैल खंड एवं जलोढ़क पर्वतीय ढ़ाल के समीप निक्षेपित होते हैं। जिससे पंखे की आकृति वाली अर्द्धवृत्ताकार स्थलाकृति का निर्माण होता है। इसो ‘जलोढ़ पंख’ कहा जाता है।
Related Questions - 1
‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?
A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन
Related Questions - 2
1857 की क्रांति में विद्रोही सर्वप्रथम हरियाणा में कहाँ पहुँचे?
A) गुरुग्राम
B) फरीदाबाद
C) जीन्द
D) करनाल
Related Questions - 3
हरियाणा भाषा को समृद्ध करने में कौन-से कवियों का विशिष्ट योगदान रहा है?
A) नाथ
B) जैन
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?
A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा