Question :

जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-


A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में

Answer : C

Description :


जलोढ़ पंख बालू, बजरी तथा अन्य निक्षेपों की पंखे की आकृति की एक संहति। पर्वतीय ढ़ाल से नीचे उतरती हुई नदी, जब गिरिपद के समीप समतल मैदान में प्रवेश करती है। तब उसके वेग में अचानक कमी आती है। और उसके जल के साथ प्रवाहित होने वाले शैल खंड एवं जलोढ़क पर्वतीय ढ़ाल के समीप निक्षेपित होते हैं। जिससे पंखे की आकृति वाली अर्द्धवृत्ताकार स्थलाकृति का निर्माण होता है। इसो ‘जलोढ़ पंख’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


पंडित दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?


A) रेवाड़ी में
B) हिसार में
C) हासी में
D) झज्जर में

View Answer

Related Questions - 2


रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?


A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. पानीपत  (i) इमाम अली कलन्दर
 B. रोहतक  (ii) बिसारत अली
 C. हिसार  (iii) मोहम्मद आजिम
 D. अम्बाला  (iv) मोहन सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?


A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी

View Answer

Related Questions - 5


खरोष्टी लिपि का लेख कौन-से संग्रहालय में स्थित है?


A) रेवाड़ी संग्रहालय
B) रोहतक संग्रहालय
C) लाहौर संग्रहालय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer