Question :

जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-


A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में

Answer : C

Description :


जलोढ़ पंख बालू, बजरी तथा अन्य निक्षेपों की पंखे की आकृति की एक संहति। पर्वतीय ढ़ाल से नीचे उतरती हुई नदी, जब गिरिपद के समीप समतल मैदान में प्रवेश करती है। तब उसके वेग में अचानक कमी आती है। और उसके जल के साथ प्रवाहित होने वाले शैल खंड एवं जलोढ़क पर्वतीय ढ़ाल के समीप निक्षेपित होते हैं। जिससे पंखे की आकृति वाली अर्द्धवृत्ताकार स्थलाकृति का निर्माण होता है। इसो ‘जलोढ़ पंख’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा त्यौहार विशेष रुप से भाई-बहन का उत्सव है?


A) तीजो
B) निर्जला ग्यास
C) सलोणी
D) सीले साते

View Answer

Related Questions - 2


महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?


A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 4


यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?


A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरु किया था?


A) हिन्दू गजट
B) सिख गजट
C) जाट गजट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer