जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-
A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में
Answer : C
Description :
जलोढ़ पंख बालू, बजरी तथा अन्य निक्षेपों की पंखे की आकृति की एक संहति। पर्वतीय ढ़ाल से नीचे उतरती हुई नदी, जब गिरिपद के समीप समतल मैदान में प्रवेश करती है। तब उसके वेग में अचानक कमी आती है। और उसके जल के साथ प्रवाहित होने वाले शैल खंड एवं जलोढ़क पर्वतीय ढ़ाल के समीप निक्षेपित होते हैं। जिससे पंखे की आकृति वाली अर्द्धवृत्ताकार स्थलाकृति का निर्माण होता है। इसो ‘जलोढ़ पंख’ कहा जाता है।
Related Questions - 1
सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?
A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
A) 4
B) 3
C) 2
D) 6
Related Questions - 3
प्रदेश में भादो के महीने की नवमी के दिन गोगापीर की पूजा के बाद निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?
A) धमाल नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) लूर नृत्य
D) डमरु नृत्य
Related Questions - 4
जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल
Related Questions - 5
राज्य में स्वयं सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ हुई?
A) वर्ष 2002
B) वर्ष 2005
C) वर्ष 2004
D) वर्ष 2006