Question :

‘बाबा रामेश्वर धाम ‘ राज्य में कहाँ स्थित है?


A) बामनवा (महेन्द्रगढ़)
B) छुछकवास (रोहतक)
C) सिलाणी गेट (झज्जर)
D) पातली (गुड़गाँव)

Answer : A

Description :


बाबा रामेश्वर धाम हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिला के बामनवास नामक स्थान पर स्थित है। यहाँ मन्दिर बाबा रामेश्वर दास द्वारा बनवाया गया है। यह मन्दिर भगवान शिव को समर्पित है। हरियाणा एवं राजस्थान के लोगों में बाबा रामेश्वर धाम के प्रति असीम श्रद्धा है।


Related Questions - 1


राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?


A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?


A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में ‘दैवीरक्षक योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 2 अक्टूबर, 2005
D) 15 अगस्त, 2004

View Answer

Related Questions - 4


किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 18
B) 15
C) 16
D) 20

View Answer