Question :

हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा?


A) 1966 ई.
B) 1968 ई.
C) 1967 ई.
D) 1969 ई.

Answer : C

Description :


हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन 2 नवम्बर, 1967 को लगा था। हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री राव वीरेन्द्र सिंह के कार्यकाल में पहली बार 2 नवम्बर, 1967 को हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ, जो 22 मई, 1968 तक चला था। तत्पश्चात् चौधरी बंशीलाल ने हरियाणा के तीसरे मुख्यमंत्री के रुप में कार्यभार ग्रहण किया था।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्य प्रसिद्ध होने के कारण ‘धान का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?


A) हिसार जिला
B) कुरुक्षेत्र जिला
C) करनाल जिला
D) जींद जिला

View Answer

Related Questions - 2


‘बकली’ निम्नलिखित में से है-


A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018 तक हरियाणा में विकास खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 140
B) 129
C) 109
D) 139

View Answer

Related Questions - 4


‘सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह’ किस सन्त ने लिखा?


A) सन्त गरीबदास
B) सन्त निश्चल दास
C) सन्त सूरदास
D) सन्त जैतराम

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer