Question :

हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा?


A) 1966 ई.
B) 1968 ई.
C) 1967 ई.
D) 1969 ई.

Answer : C

Description :


हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन 2 नवम्बर, 1967 को लगा था। हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री राव वीरेन्द्र सिंह के कार्यकाल में पहली बार 2 नवम्बर, 1967 को हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ, जो 22 मई, 1968 तक चला था। तत्पश्चात् चौधरी बंशीलाल ने हरियाणा के तीसरे मुख्यमंत्री के रुप में कार्यभार ग्रहण किया था।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) भिवानी
C) फरीदाबाद
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी

View Answer

Related Questions - 4


किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

View Answer

Related Questions - 5


सायना नेहवाल का सम्बन्ध हरियाणा के किस जिले से है?


A) रोहतक
B) करनाल
C) हिसार
D) जींद

View Answer