Question :

हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 750 से 880 फीट
C) 800 से 1000 फीट
D) 9000 से 1100 फीट

Answer : A

Description :


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्र तल से 700 से 900 फीट ऊँचाई पर पाया जाता है। भूगर्भिक तथा संरचनागत विश्लेषणोपरांत यह प्राप्त हुआ है, कि हरियाणा के 93.76 प्रतिशत भूभाग पर समतल तथा तरंगित मैदान का विस्तार पाया जाता है। इसे घग्घर-यमुना मैदान के नाम से जाना जाता है जिसकी सामान्य ऊँचाई 300 मीटर या उससे अधिक अभिलेखित की गई है।


Related Questions - 1


रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?


A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


भक्तिकाल से सम्बन्धित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला जिले में
B) जींद जिले में
C) कुरुक्षेत्र जिले में
D) महेन्द्रगढ़ जिले में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य मे कितने असैनिक हवाई अड्डे हैं?


A) 8
B) 7
C) 6
D) 14

View Answer

Related Questions - 4


बाबा सूरजगिरी का पौराणिक मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ? 


A) रोहतक
B) रेवाड़ी
C) कैथल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

View Answer