Question :

हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 750 से 880 फीट
C) 800 से 1000 फीट
D) 9000 से 1100 फीट

Answer : A

Description :


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्र तल से 700 से 900 फीट ऊँचाई पर पाया जाता है। भूगर्भिक तथा संरचनागत विश्लेषणोपरांत यह प्राप्त हुआ है, कि हरियाणा के 93.76 प्रतिशत भूभाग पर समतल तथा तरंगित मैदान का विस्तार पाया जाता है। इसे घग्घर-यमुना मैदान के नाम से जाना जाता है जिसकी सामान्य ऊँचाई 300 मीटर या उससे अधिक अभिलेखित की गई है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बर्तन उद्योग  (i) रेवाड़ी
 B. सिलाई मशीन  उद्योग  (ii) अम्बाला
 C. प्लास्टिक उद्योग  (iii) फरीदाबाद
 D. मारुति कार उद्योग  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में

View Answer

Related Questions - 3


कर्ण का किला कहाँ स्थित है?


A) भिवानी
B) थानेसर
C) सोनीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बसहणवास एवं नौरंगाबाद  (i) महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ
 B. अग्रोहा  (ii) सूर्यदेव की मूर्ति
 C. फिजिलपुर  (iii) विष्णु की मूर्ति
 D. पलवल, फरीदाबाद  (iv) यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


फरीदाबाद (हरियाणा) के 21 वर्षीय खिलाड़ी गौरव सोलंकी ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है?


A) कुश्ती
B) जेवलिन थ्रो
C) डिस्कस थ्रो
D) बॉक्सिंग

View Answer