हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
A) 700 से 900 फीट
B) 750 से 880 फीट
C) 800 से 1000 फीट
D) 9000 से 1100 फीट
Answer : A
Description :
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्र तल से 700 से 900 फीट ऊँचाई पर पाया जाता है। भूगर्भिक तथा संरचनागत विश्लेषणोपरांत यह प्राप्त हुआ है, कि हरियाणा के 93.76 प्रतिशत भूभाग पर समतल तथा तरंगित मैदान का विस्तार पाया जाता है। इसे घग्घर-यमुना मैदान के नाम से जाना जाता है जिसकी सामान्य ऊँचाई 300 मीटर या उससे अधिक अभिलेखित की गई है।
Related Questions - 1
हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?
A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली
Related Questions - 2
हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?
A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
B) पथरीली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) बलुई दोमट मिट्टी
Related Questions - 3
‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ में किस तीर्थ की महिमा का बखान किया गया है?
A) सोम तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ढूण्डु तीर्थ
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियाँ हैं-
A) साहिबी एवं इन्दौरी
B) टांगरी एवं मारकण्डा
C) घग्घर एवं मारकण्डा
D) मारकण्डा एवं इन्दौरी
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य का ऐसा कौन-सा प्रदेश है जो आधुनिक शिल्पकला के वैभव से सम्पन्न है?
A) पंजाब
B) गुड़गाँव
C) चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं