Question :
A) 700 से 900 फीट
B) 750 से 880 फीट
C) 800 से 1000 फीट
D) 9000 से 1100 फीट
Answer : A
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
A) 700 से 900 फीट
B) 750 से 880 फीट
C) 800 से 1000 फीट
D) 9000 से 1100 फीट
Answer : A
Description :
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्र तल से 700 से 900 फीट ऊँचाई पर पाया जाता है। भूगर्भिक तथा संरचनागत विश्लेषणोपरांत यह प्राप्त हुआ है, कि हरियाणा के 93.76 प्रतिशत भूभाग पर समतल तथा तरंगित मैदान का विस्तार पाया जाता है। इसे घग्घर-यमुना मैदान के नाम से जाना जाता है जिसकी सामान्य ऊँचाई 300 मीटर या उससे अधिक अभिलेखित की गई है।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है?
A) रेवाड़ी
B) बहादुरगढ़
C) नरवाना
D) टोहाना
Related Questions - 2
स्लेट पत्थर का विशाल भंडार किस स्थान में मिलता है?
A) गुड़गाँव
B) कुण्ड
C) महेन्द्रगढ
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बाबा लुदाना | (i) रत्ताखेड़ा ( जींद) |
| B. हटकेश्वर | (ii) कैथल |
| C. अन्नपूर्णा तीर्थ | (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़) |
| D. पुष्कर तीर्थ | (iv) रामराय (जींद) |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?
A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु
Related Questions - 5
हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) द्वारा राज्य के किस जिले में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है?
A) फरीदाबाद
B) गुड़गाँव
C) हिसार
D) यमुनानगर