हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
A) 700 से 900 फीट
B) 750 से 880 फीट
C) 800 से 1000 फीट
D) 9000 से 1100 फीट
Answer : A
Description :
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्र तल से 700 से 900 फीट ऊँचाई पर पाया जाता है। भूगर्भिक तथा संरचनागत विश्लेषणोपरांत यह प्राप्त हुआ है, कि हरियाणा के 93.76 प्रतिशत भूभाग पर समतल तथा तरंगित मैदान का विस्तार पाया जाता है। इसे घग्घर-यमुना मैदान के नाम से जाना जाता है जिसकी सामान्य ऊँचाई 300 मीटर या उससे अधिक अभिलेखित की गई है।
Related Questions - 1
राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?
A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii) 2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
कस्तूरबा गाँधी विद्यालय योजना के मुख्य लाभार्थी हैं?
A) प्रौढ़ वर्ग
B) बालक वर्ग
C) बालिका वर्ग
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
पानीपत के निकट बाबर ने अपनी प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में और पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय की खुशी में किस चीज का निर्माण करवाया था?
A) काबुली बाग
B) मदरसा
C) मस्जिद
D) किला
Related Questions - 5
हरियाणा के किस भाग में सबसे कम वर्षा होती है?
A) उत्तर-पूर्वी
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्वी
D) दक्षिण-पश्चिम