Question :

‘विष्णुसहस्त्रनाम’ किसकी कृति है?


A) भगवान देव
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) महाकवि मयूर
D) जयाराम शास्त्री

Answer : B

Description :


‘विष्णुसहस्त्रनाम’ नामक कृति सत्यदेव वशिष्ठ की है। सत्यदेव वशिष्ठ आधुनिक संस्कृत साहित्य के प्रमुख रचनाकार हैं। सत्यदेव वशिष्ठ की अन्य पुस्तक ‘नीति शतकम्’ भी है। आधुनिक संस्कृत में काव्य, कथा तथा अन्य विधाएँ हैं। 


Related Questions - 1


हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?


A) खेल संस्थाओं को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडिम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बेरी नामक कस्बा किस जिले में स्थित है?


A) चण्डीगढ़
B) झज्जर
C) कलायत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 4


जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer