Question :

‘विष्णुसहस्त्रनाम’ किसकी कृति है?


A) भगवान देव
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) महाकवि मयूर
D) जयाराम शास्त्री

Answer : B

Description :


‘विष्णुसहस्त्रनाम’ नामक कृति सत्यदेव वशिष्ठ की है। सत्यदेव वशिष्ठ आधुनिक संस्कृत साहित्य के प्रमुख रचनाकार हैं। सत्यदेव वशिष्ठ की अन्य पुस्तक ‘नीति शतकम्’ भी है। आधुनिक संस्कृत में काव्य, कथा तथा अन्य विधाएँ हैं। 


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में वर्षा का वार्षिक औसत क्या है?


A) 46 सेमी.
B) 45 सेमी.
C) 48 सेमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


फरीदाबाद (हरियाणा) के 21 वर्षीय खिलाड़ी गौरव सोलंकी ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है?


A) कुश्ती
B) जेवलिन थ्रो
C) डिस्कस थ्रो
D) बॉक्सिंग

View Answer

Related Questions - 3


मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 4


जिला भिवानी में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल होने का गौरव प्राप्त है?


A) लोहारु
B) चरखी दादरी
C) तोशाम
D) बादड़ा

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा

View Answer