तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?
Question :

तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?


A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद

Answer : D

Description :


फिरोजशाह तुगलक, तुगलक वंश का शासक था। उसने भारत पर 1351 से सन् 1388 ई. तक शासन किया। इसने दिल्ली में कोटला फिरोजशाह दुर्ग का निर्माण करवाया था। फलों के बाग लगवाए थे। फिरोज तुगलक ने हिसार जिले में फतेहाबाद नामक नगर अपने पुत्र फतेह खाँ के नाम पर बसाया था।


Related Questions - 1


‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?


A) संत हरदेदास
B) संत गुलाबसिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयराम

View Answer

Related Questions - 2


कस्तूरबा गाँधी विद्यालय योजना के मुख्य लाभार्थी हैं?


A) प्रौढ़ वर्ग
B) बालक वर्ग
C) बालिका वर्ग
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कबड्डी का खिलाड़ी है?


A) राम मेहर
B) दिनेश कुमार
C) ओमप्रकाश नरवाल
D) बहादुर सिंह

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किस जिले में होती है?


A) करनाल
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) ये सभी

View Answer