Question :

तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?


A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद

Answer : D

Description :


फिरोजशाह तुगलक, तुगलक वंश का शासक था। उसने भारत पर 1351 से सन् 1388 ई. तक शासन किया। इसने दिल्ली में कोटला फिरोजशाह दुर्ग का निर्माण करवाया था। फलों के बाग लगवाए थे। फिरोज तुगलक ने हिसार जिले में फतेहाबाद नामक नगर अपने पुत्र फतेह खाँ के नाम पर बसाया था।


Related Questions - 1


डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


कालक्रम के अनुसार हरियाणा के पहले संत कौन थे?


A) संत गरीबदास
B) संत वीरभान
C) संत लालदास
D) संत आत्माराम

View Answer

Related Questions - 3


‘बनडा’ किस प्रकार का गीत है?


A) विवाह गीत
B) जन्म गीत
C) सावन गीत
D) धार्मिक गीत

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।


A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़

View Answer