Question :

तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?


A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद

Answer : D

Description :


फिरोजशाह तुगलक, तुगलक वंश का शासक था। उसने भारत पर 1351 से सन् 1388 ई. तक शासन किया। इसने दिल्ली में कोटला फिरोजशाह दुर्ग का निर्माण करवाया था। फलों के बाग लगवाए थे। फिरोज तुगलक ने हिसार जिले में फतेहाबाद नामक नगर अपने पुत्र फतेह खाँ के नाम पर बसाया था।


Related Questions - 1


निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?


A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य

View Answer

Related Questions - 2


भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?


A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1956 में पंजाब और हरियाणा के लिए लागू क्षेत्रीय फॉर्मूला में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) पंजाब द्विभाषी राज्य है और हिंदी एवं पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएँ हैं
B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग-अलग होंगे
C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी
D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी

View Answer

Related Questions - 4


‘एस्बेस्टस’ नामक खनिज राज्य के किस जिले में पाया जाता है?


A) गुड़गाँव
B) अम्बाला
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?


A) हेमचन्द्र
B) महिपाल
C) अनंगपाल
D) ये सभी

View Answer