Question :

तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?


A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद

Answer : D

Description :


फिरोजशाह तुगलक, तुगलक वंश का शासक था। उसने भारत पर 1351 से सन् 1388 ई. तक शासन किया। इसने दिल्ली में कोटला फिरोजशाह दुर्ग का निर्माण करवाया था। फलों के बाग लगवाए थे। फिरोज तुगलक ने हिसार जिले में फतेहाबाद नामक नगर अपने पुत्र फतेह खाँ के नाम पर बसाया था।


Related Questions - 1


हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।


A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी

View Answer

Related Questions - 2


चौधरी देवीलाल का जन्म कहाँ हुआ था?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) भिवानी
D) पंजाब

View Answer

Related Questions - 3


किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?


A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार को कितने रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है?


A) 76,933.22 करोड़ रुपये
B) 76,934.02 करोड़ रुपये
C) 75,432.02 करोड़ रुपये
D) 74,502.04 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक किस क्षेत्र में धन खर्ज किया गया है?


A) आर्थिक सेवा
B) उधार एवं अदायगी
C) सामाजिक सेवा
D) अन्य सेवाएँ

View Answer