तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?
A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद
Answer : D
Description :
फिरोजशाह तुगलक, तुगलक वंश का शासक था। उसने भारत पर 1351 से सन् 1388 ई. तक शासन किया। इसने दिल्ली में कोटला फिरोजशाह दुर्ग का निर्माण करवाया था। फलों के बाग लगवाए थे। फिरोज तुगलक ने हिसार जिले में फतेहाबाद नामक नगर अपने पुत्र फतेह खाँ के नाम पर बसाया था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगगान दिया?
A) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
B) संनत सादुल्ला
C) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
D) उपर्युक्त सभी ने
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कबड्डी का खिलाड़ी है?
A) राम मेहर
B) दिनेश कुमार
C) ओमप्रकाश नरवाल
D) बहादुर सिंह
Related Questions - 4
डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 5
कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार स्थित है?
A) एनएच-10
B) एनएच-5
C) एनएच-12
D) इनमें से कोई नहीं