निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है?
A) सलोणी
B) बैसाखी
C) सीली साते
D) लोहड़ी
Answer : A
Description :
शीतला माता का प्रसिद्ध मन्दिर गुरुग्राम में है। सलोणी उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीलता माता की पूजा किया जाता है। यह गुरुद्रोण की पत्नी कृपि का समाधि स्थल है यहाँ मार्च एवं अक्टूबर महीने में मेला लगता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?
A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना
Related Questions - 4
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 5
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में कब स्थापति किया गया?
A) वर्ष 1995
B) वर्ष 1975
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 2005