Question :

निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है?


A) सलोणी
B) बैसाखी
C) सीली साते
D) लोहड़ी

Answer : A

Description :


शीतला माता का प्रसिद्ध मन्दिर गुरुग्राम में है। सलोणी उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीलता माता की पूजा किया जाता है। यह गुरुद्रोण की पत्नी कृपि का समाधि स्थल है यहाँ मार्च एवं अक्टूबर महीने में मेला लगता है।


Related Questions - 1


सीमा आयोग की संस्तुति के तहत ‘पंजाब पुनर्गठन विधेयक’ कब पारित किया गया?


A) 18 सितम्बर, 1966
B) 18 अक्टूबर, 1965
C) 18 दिसम्बर, 1964
D) 18 अगस्त, 1962

View Answer

Related Questions - 2


कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?


A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली

View Answer

Related Questions - 3


मारकण्डेय तीर्थस्थल किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?


A) कुरुक्षेत्र, सरस्वती
B) कुरुक्षेत्र, यमुना
C) फरीदाबाद, गंगा
D) फरीदाबाद, सरस्वती

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में बॉक्सिंग (पुरुषों के 75 किलो) में स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया?


A) विकास कृष्ण
B) विजेन्द्र कुमार
C) जितेन्द्र कुमार
D) गौरव सोलंकी

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक किस क्षेत्र में धन खर्ज किया गया है?


A) आर्थिक सेवा
B) उधार एवं अदायगी
C) सामाजिक सेवा
D) अन्य सेवाएँ

View Answer