Question :

शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में

Answer : A

Description :


आइने अकबरी के व्याख्यान के अनुसार शाह कुली खाँ ने नारनौल नगर में एक सुन्दर बगीचा बनवाया और इसका नाम आराम-ए-कौसर रखा। जिसकी आज केवल चार दीवारें, एक कुआँ तथा मुख्य द्वार स्थल बचे हैं। यह भूरे-नीले और लाल पत्थनों से निर्मित है। 


Related Questions - 1


निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?


A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी

View Answer

Related Questions - 2


2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने पदक जीता?


A) 21
B) 22
C) 23
D) 24

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।

(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।

(ii)  रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?


A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


1843 ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?


A) सूरज कौर
B) साहिब कौर
C) गुलाब सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘संतोष जयतिलक’ किसकी रचना है?


A) पुष्पदंत
B) बूचराज
C) भगवती दास
D) श्रीधर

View Answer