Question :

शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में

Answer : A

Description :


आइने अकबरी के व्याख्यान के अनुसार शाह कुली खाँ ने नारनौल नगर में एक सुन्दर बगीचा बनवाया और इसका नाम आराम-ए-कौसर रखा। जिसकी आज केवल चार दीवारें, एक कुआँ तथा मुख्य द्वार स्थल बचे हैं। यह भूरे-नीले और लाल पत्थनों से निर्मित है। 


Related Questions - 1


अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?


A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?


A) आलू
B) मटर
C) बैंगन
D) फूलगोभी

View Answer

Related Questions - 3


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।


A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी

View Answer

Related Questions - 5


भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?


A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य

View Answer