Question :

शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में

Answer : A

Description :


आइने अकबरी के व्याख्यान के अनुसार शाह कुली खाँ ने नारनौल नगर में एक सुन्दर बगीचा बनवाया और इसका नाम आराम-ए-कौसर रखा। जिसकी आज केवल चार दीवारें, एक कुआँ तथा मुख्य द्वार स्थल बचे हैं। यह भूरे-नीले और लाल पत्थनों से निर्मित है। 


Related Questions - 1


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer

Related Questions - 2


लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?


A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार

View Answer

Related Questions - 3


होजरी उद्योग प्रमुख रुप से किस जिले का है?


A) रोहतक
B) भिवानी
C) अम्बाला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 4


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।


A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer