Question :

पीले पाट का कढ़ा ओढ़ना क्या कहलाता है?


A) छ्यामा
B) बोल
C) सोपली
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


पीले पाव का कढ़ा ओढ़ना को ध्यामा कहते हैं। इसका प्रयोग हरियाणा में स्त्रियों द्वारा किया जाता है। हरियाणा का पारम्परिक पहनावा है।


Related Questions - 1


निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।

 

(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii)  इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।


A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के किस जिले में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) करनाल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सिरसा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन एक हरियाणा में स्थित निजी विश्वविद्यालय है?


A) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) एमिटी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


‘मटिया किला’ कहा जाता है-


A) तरावड़ी का किला
B) सोहना का किला
C) जींद का किला
D) पलवल का किला

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 15
B) 20
C) 21
D) 12

View Answer