प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
A) फरीदाबाद एवं हिसार
B) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
C) सिरसा एवं जींद
D) भिवानी एवं यमुनानगर
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद जिले में विशेष पर्यावरण न्यायालय स्थापित की गई हैं। जिला कुरक्षेत्र विशेष पर्यावरण अदालत में पंचकूला, अंबाला, यमुंनानगर, कैथल, हिसार, सिरसा, पानीपत, सोनीपत आदि में फॉरेस्ट्री एक्ट का उल्लंघन करने वाले मामलों पर सुनवाई की जाती है।
Related Questions - 1
भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?
A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में
Related Questions - 2
वे सड़कें जो देश के एक कोने को दूसरे कोने से मिलाती हैं, और केन्द्रीय सरकार के अधीन हैं, वह क्या कहलाती हैं?
A) हरियाणा राजमार्ग
B) राष्ट्रीय राजमार्ग
C) कुरुक्षेत्र राजमार्ग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है।
B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
C) जिली में आयोजित 8 वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला सीमा अन्तिल बनी।
D) वर्ष 1985 में दिल्ली में आयोजित नौवें एशिययी खेलों में 20 किमी. पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर चाँदराम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
Related Questions - 4
बाबा सरसाईनाथ का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
A) यमुनानगर
B) सिरसा
C) सोनीपत
D) पानीपत
Related Questions - 5
प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?
A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला