प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
A) फरीदाबाद एवं हिसार
B) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
C) सिरसा एवं जींद
D) भिवानी एवं यमुनानगर
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद जिले में विशेष पर्यावरण न्यायालय स्थापित की गई हैं। जिला कुरक्षेत्र विशेष पर्यावरण अदालत में पंचकूला, अंबाला, यमुंनानगर, कैथल, हिसार, सिरसा, पानीपत, सोनीपत आदि में फॉरेस्ट्री एक्ट का उल्लंघन करने वाले मामलों पर सुनवाई की जाती है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?
A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा
Related Questions - 2
एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?
A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992
Related Questions - 3
राज्य के ‘श्रेष्य महिला रचनाकार सम्मान’ की पुरस्कार राशि कितनी है?
A) 1 लाख
B) 5 लाख
C) 2.50 लाख
D) 50 लाख
Related Questions - 4
महेन्द्रगढ़, झज्जर में कौन-सा नृत्य लोकप्रिय है?
A) छठी नृत्य
B) फाग नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं