Question :

हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?


A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम

Answer : D

Description :


सर छोटूराम का जन्म 24 नवम्बर, 1881 में झज्जर के छोटे से गाँव सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था। इन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में डटकर भाग लिया। 1916 में इन्होंने रोहतक में कांग्रेस कमेटी का गठन किया, तथा ये कांग्रेस कमेटी के प्रधान बन गए लेकिन 1920 में ये कांग्रेस छोड़ दिए, क्योंकि ये गाँधीजी के असहयोग आन्दोलन से सहमत नहीं थे। उनका मानना थी कि इससे किसानों का अहित होगा।


Related Questions - 1


ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?


A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो

View Answer

Related Questions - 2


किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

View Answer

Related Questions - 3


महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में क्षेत्रवार वृद्धि व्यवस्थित करें


A) सेवा-कृषि-उद्योग
B) उद्योग-सेवा-कृषि
C) कृषि-उद्योग-सेवा
D) सेवा-उद्योग-कृषि

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?


A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य

View Answer