Question :

हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?


A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम

Answer : D

Description :


सर छोटूराम का जन्म 24 नवम्बर, 1881 में झज्जर के छोटे से गाँव सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था। इन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में डटकर भाग लिया। 1916 में इन्होंने रोहतक में कांग्रेस कमेटी का गठन किया, तथा ये कांग्रेस कमेटी के प्रधान बन गए लेकिन 1920 में ये कांग्रेस छोड़ दिए, क्योंकि ये गाँधीजी के असहयोग आन्दोलन से सहमत नहीं थे। उनका मानना थी कि इससे किसानों का अहित होगा।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। 

(रियासत)

सूची-।।

(प्रशासक)

 A. बल्लभगढ़  (i) अब्दुर्रहमान खाँ
 B. झज्जर  (ii) नाहर सिंह
 C. राणिया  (iii) नूर समन्द खाँ
 D. रेवाड़ी  (iv) तुलाराम

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है?


A) 16598988
B) 12093677
C) 17810882
D) 13258652

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बर्तन उद्योग  (i) रेवाड़ी
 B. सिलाई मशीन  उद्योग  (ii) अम्बाला
 C. प्लास्टिक उद्योग  (iii) फरीदाबाद
 D. मारुति कार उद्योग  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?


A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद

View Answer