Question :

हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?


A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम

Answer : D

Description :


सर छोटूराम का जन्म 24 नवम्बर, 1881 में झज्जर के छोटे से गाँव सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था। इन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में डटकर भाग लिया। 1916 में इन्होंने रोहतक में कांग्रेस कमेटी का गठन किया, तथा ये कांग्रेस कमेटी के प्रधान बन गए लेकिन 1920 में ये कांग्रेस छोड़ दिए, क्योंकि ये गाँधीजी के असहयोग आन्दोलन से सहमत नहीं थे। उनका मानना थी कि इससे किसानों का अहित होगा।


Related Questions - 1


इनायत हुसैन किस घराने से सम्बद्ध थे?


A) सहसवाँ घराना
B) दिल्ली घराना
C) गुड़ियाणी घराना
D) रोहतक घराना

View Answer

Related Questions - 2


नगर निगम के गठन के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 2 लाख से अधिक
B) 3 लाख से अधिक
C) 4 लाख से अधिक
D) 5 लाख से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में जिला स्तरीय एवं स्थानीय सड़कों का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?


A) केन्द्र सरकार द्वारा
B) पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय नगर निकायों द्वारा
C) राज्य सरकार द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन सही है?


A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है।
B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
C) जिली में आयोजित 8 वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला सीमा अन्तिल बनी।
D) वर्ष 1985 में दिल्ली में आयोजित नौवें एशिययी खेलों में 20 किमी. पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर चाँदराम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

View Answer