हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?
A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम
Answer : D
Description :
सर छोटूराम का जन्म 24 नवम्बर, 1881 में झज्जर के छोटे से गाँव सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था। इन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में डटकर भाग लिया। 1916 में इन्होंने रोहतक में कांग्रेस कमेटी का गठन किया, तथा ये कांग्रेस कमेटी के प्रधान बन गए लेकिन 1920 में ये कांग्रेस छोड़ दिए, क्योंकि ये गाँधीजी के असहयोग आन्दोलन से सहमत नहीं थे। उनका मानना थी कि इससे किसानों का अहित होगा।
Related Questions - 1
रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?
A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में
Related Questions - 2
वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?
A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. श्री जमिनी हरियाणवी | (i) रोहतक |
B. श्रीमती कमला कपूर | (ii) सोनीपत |
C. डॉक्टर राजबीर सिंह धनखड़ | (iii) दिल्ली |
D. श्री धर्मपाल | (iv) फरीदाबाद |
कूटः A B C D
A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (iv) (ii)
Related Questions - 4
‘वीर चक्र’ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 12 लाख
D) 15 लाख