Question :

फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?


A) 1935
B) 1947
C) 1959
D) 1966

Answer : B

Description :


बड़खल झील का निर्माण 1947 में सरकार द्वारा सिंचाई सुविधा व्यवस्थापन के रुप में की गई थी। इस झील की अवस्थिति दिल्ली-आगरा राजमार्ग से लगभग 3 किमी. की दूरी पर पायी जाती है। पर्यावरणीय अवक्रमण तथा मानवीय अतिक्रमण के कारण यह झील पूर्णतः सूख गई थी लेकिन कॉमनवेल्थ खेल से पूर्व इसका जीर्णोद्धार कर पर्यटन हेतु विकसित किया गया है।


Related Questions - 1


‘जननी सुरक्षा योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली ग्रामीण महिलाओं को प्रसूति के समय कितनी नकद सहायता राशि दी जाती है?


A) ` 500
B) ` 1000
C) ` 700
D) ` 900

View Answer

Related Questions - 2


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र क्या था?


A) हांसी
B) झज्जर
C) सोनीपत
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


रोहतक से ‘हरियाणा तिलक’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किया था-


A) बलदेव सिंह
B) पंडित अमीलाल
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) लाला काकाराम

View Answer