Question :

फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?


A) 1935
B) 1947
C) 1959
D) 1966

Answer : B

Description :


बड़खल झील का निर्माण 1947 में सरकार द्वारा सिंचाई सुविधा व्यवस्थापन के रुप में की गई थी। इस झील की अवस्थिति दिल्ली-आगरा राजमार्ग से लगभग 3 किमी. की दूरी पर पायी जाती है। पर्यावरणीय अवक्रमण तथा मानवीय अतिक्रमण के कारण यह झील पूर्णतः सूख गई थी लेकिन कॉमनवेल्थ खेल से पूर्व इसका जीर्णोद्धार कर पर्यटन हेतु विकसित किया गया है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 2


चौᵒ लहरी सिंह किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 3


पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ़ की स्थापना कब हुई थी?


A) 1966 में
B) 1990 में
C) 1987 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में वर्ष 2018 तक कितने जिला परिषद हैं?


A) 18
B) 21
C) 24
D) 22

View Answer