Question :

फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?


A) 1935
B) 1947
C) 1959
D) 1966

Answer : B

Description :


बड़खल झील का निर्माण 1947 में सरकार द्वारा सिंचाई सुविधा व्यवस्थापन के रुप में की गई थी। इस झील की अवस्थिति दिल्ली-आगरा राजमार्ग से लगभग 3 किमी. की दूरी पर पायी जाती है। पर्यावरणीय अवक्रमण तथा मानवीय अतिक्रमण के कारण यह झील पूर्णतः सूख गई थी लेकिन कॉमनवेल्थ खेल से पूर्व इसका जीर्णोद्धार कर पर्यटन हेतु विकसित किया गया है।


Related Questions - 1


काला तीतर (अबू शहर) पर्यटक स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में हरियाणा में कहाँ पर हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया?


A) कैलरम गाँव
B) देवबन
C) पबनाबा गाँव
D) सिरसल गाँव

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बर्तन उद्योग  (i) रेवाड़ी
 B. सिलाई मशीन  उद्योग  (ii) अम्बाला
 C. प्लास्टिक उद्योग  (iii) फरीदाबाद
 D. मारुति कार उद्योग  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?


A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer