सुमेलित करें
झील | अवस्थिति |
A. दमदमा झील | (i) फर्रुखनगर |
B. कोटला झील | (ii) फरीदाबाद |
C. बड़खल झील | (iii) गुड़गाँव |
D. सुल्तानपुर झील | (iv) गुड़गाँव |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)
Answer : B
Description :
‘कोटला’ एक विशाल झील है, जिसकी लम्बाई लगभग 5 किमी. तथा चौड़ाई लगभग 4 किमी. है। यह नूँह तथा फिरोजपुर झिरका पहाड़ी श्रृंखला के पूर्व में फैला है। यह झील ‘मेवात-झील’ में है।
‘दमदमा झील’ गुड़गाँव में है। इसकी दूरी सोहना से मात्र 8 किमी. है।
‘बड़खल’ जिला फरीदाबाद स्थित एक झील है। वर्ष 1947 में सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत इसका निर्माण किया गया। इस पर 6445 मीटर लम्बा और 6 फिट चौड़ा बाँध बनाया गया है।
सुल्तानपुर झील गुरुग्राम जिले के ‘फर्रुखनगर’ में स्थित है। यह एक रमणीय पक्षी विहार है।
Related Questions - 1
वर्तमान में राज्य में कुल कितने साक्षर व्यक्ति हैं? (2011 के आँकड़ो के अनुसार)
A) 16904324
B) 17302464
C) 15903224
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा के राज्यपाल चण्डीगढ़ में कहाँ रहते हैं?
A) हरियाणा राजभवन
B) हरियाणा लोकभवन
C) हरियाणा संसद भवन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत
Related Questions - 4
इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?
A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014
Related Questions - 5
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?
A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) इनमें से कोई नहीं