सुमेलित करें
झील | अवस्थिति |
A. दमदमा झील | (i) फर्रुखनगर |
B. कोटला झील | (ii) फरीदाबाद |
C. बड़खल झील | (iii) गुड़गाँव |
D. सुल्तानपुर झील | (iv) गुड़गाँव |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)
Answer : B
Description :
‘कोटला’ एक विशाल झील है, जिसकी लम्बाई लगभग 5 किमी. तथा चौड़ाई लगभग 4 किमी. है। यह नूँह तथा फिरोजपुर झिरका पहाड़ी श्रृंखला के पूर्व में फैला है। यह झील ‘मेवात-झील’ में है।
‘दमदमा झील’ गुड़गाँव में है। इसकी दूरी सोहना से मात्र 8 किमी. है।
‘बड़खल’ जिला फरीदाबाद स्थित एक झील है। वर्ष 1947 में सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत इसका निर्माण किया गया। इस पर 6445 मीटर लम्बा और 6 फिट चौड़ा बाँध बनाया गया है।
सुल्तानपुर झील गुरुग्राम जिले के ‘फर्रुखनगर’ में स्थित है। यह एक रमणीय पक्षी विहार है।
Related Questions - 1
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 2
सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।
A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर
Related Questions - 3
बावन द्वादशी का मेला कहाँ पर लगता है?
A) जगाधरी
B) सढौरा
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?
A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद
Related Questions - 5
खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध किस खेल से है?
A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) टेनिस