Question :

सुमेलित करें

 

झील अवस्थिति
 A. दमदमा झील  (i) फर्रुखनगर
 B. कोटला झील  (ii) फरीदाबाद
 C. बड़खल झील  (iii) गुड़गाँव
 D. सुल्तानपुर झील  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

Answer : B

Description :


‘कोटला’ एक विशाल झील है, जिसकी लम्बाई लगभग 5 किमी. तथा चौड़ाई लगभग 4 किमी. है। यह नूँह तथा फिरोजपुर झिरका पहाड़ी श्रृंखला के पूर्व में फैला है। यह झील ‘मेवात-झील’ में है।

 

‘दमदमा झील’ गुड़गाँव में है। इसकी दूरी सोहना से मात्र 8 किमी. है।

 

‘बड़खल’ जिला फरीदाबाद स्थित एक झील है। वर्ष 1947 में सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत इसका निर्माण किया गया। इस पर 6445 मीटर लम्बा और 6 फिट चौड़ा बाँध बनाया गया है।

 

सुल्तानपुर झील गुरुग्राम जिले के ‘फर्रुखनगर’ में स्थित है। यह एक रमणीय पक्षी विहार है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के संस्कृत साहित्य में सम्मिलित नहीं है?


A) सूर्यशतक
B) गुरुकुल शतकम
C) सत्यभाष्यम
D) सौरठ

View Answer

Related Questions - 4


बॉक्सिंग के पॉवर हाउस के रुप में निम्न में से कौन जाता है?


A) भिवानी बॉक्सिंग क्लब
B) नेशनल स्टेडियम दिल्ली
C) बॉक्सिंग एकेडमी, हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘संजिया’ निम्नलिखित में से है।


A) पशु
B) पक्षी
C) वृक्ष
D) अन्तर्राष्ट्रीय संस्था

View Answer