सुमेलित करें
झील | अवस्थिति |
A. दमदमा झील | (i) फर्रुखनगर |
B. कोटला झील | (ii) फरीदाबाद |
C. बड़खल झील | (iii) गुड़गाँव |
D. सुल्तानपुर झील | (iv) गुड़गाँव |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)
Answer : B
Description :
‘कोटला’ एक विशाल झील है, जिसकी लम्बाई लगभग 5 किमी. तथा चौड़ाई लगभग 4 किमी. है। यह नूँह तथा फिरोजपुर झिरका पहाड़ी श्रृंखला के पूर्व में फैला है। यह झील ‘मेवात-झील’ में है।
‘दमदमा झील’ गुड़गाँव में है। इसकी दूरी सोहना से मात्र 8 किमी. है।
‘बड़खल’ जिला फरीदाबाद स्थित एक झील है। वर्ष 1947 में सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत इसका निर्माण किया गया। इस पर 6445 मीटर लम्बा और 6 फिट चौड़ा बाँध बनाया गया है।
सुल्तानपुर झील गुरुग्राम जिले के ‘फर्रुखनगर’ में स्थित है। यह एक रमणीय पक्षी विहार है।
Related Questions - 1
हरियाणा में ‘हरियाणा नॉन बायो डिग्रेडेबल गारबेज (कन्ट्रोल) एक्ट’ कौन-से सन् में लागू किया गया था?
A) 1997
B) 1999
C) 1998
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?
A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी
Related Questions - 3
हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?
A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कबड्डी का खिलाड़ी है?
A) राम मेहर
B) दिनेश कुमार
C) ओमप्रकाश नरवाल
D) बहादुर सिंह
Related Questions - 5
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8