सुमेलित करें
झील | अवस्थिति |
A. दमदमा झील | (i) फर्रुखनगर |
B. कोटला झील | (ii) फरीदाबाद |
C. बड़खल झील | (iii) गुड़गाँव |
D. सुल्तानपुर झील | (iv) गुड़गाँव |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)
Answer : B
Description :
‘कोटला’ एक विशाल झील है, जिसकी लम्बाई लगभग 5 किमी. तथा चौड़ाई लगभग 4 किमी. है। यह नूँह तथा फिरोजपुर झिरका पहाड़ी श्रृंखला के पूर्व में फैला है। यह झील ‘मेवात-झील’ में है।
‘दमदमा झील’ गुड़गाँव में है। इसकी दूरी सोहना से मात्र 8 किमी. है।
‘बड़खल’ जिला फरीदाबाद स्थित एक झील है। वर्ष 1947 में सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत इसका निर्माण किया गया। इस पर 6445 मीटर लम्बा और 6 फिट चौड़ा बाँध बनाया गया है।
सुल्तानपुर झील गुरुग्राम जिले के ‘फर्रुखनगर’ में स्थित है। यह एक रमणीय पक्षी विहार है।
Related Questions - 1
वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी रहने की संभावना है?
A) 1,12,764 रुपये
B) 1,96,982 रुपये
C) 1,11,232 रुपये
D) 1,50,462 रुपये
Related Questions - 2
हरियाणा विधान सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?
A) रणवीर सिंह
B) देवराज
C) शन्नो देवी
D) कृष्णा देवी
Related Questions - 3
अरावली परियोजना वर्ष 1990 के अंतर्गत कुल कितने गाँवों में पौधा-रोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया था?
A) 293
B) 923
C) 463
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
मारकण्डेय तीर्थस्थल किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?
A) कुरुक्षेत्र, सरस्वती
B) कुरुक्षेत्र, यमुना
C) फरीदाबाद, गंगा
D) फरीदाबाद, सरस्वती
Related Questions - 5
हरियाणा का कौन-सा जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है?
A) पानीपत
B) यमुनानगर
C) महेन्द्रगढ़
D) रोहतक