Question :

सिरसा का प्रसिद्ध बाबा भुमगताह का मेला किस समय आयोजित किया जाता है?


A) संक्रान्ति
B) जन्माष्टमी
C) रक्षाबन्धन
D) होली

Answer : A

Description :


बाबा भुमगताह का मेला मकर संक्रांति के समय आयोजित किया जाता है। यह सिरसा जिला में लगने वाला प्रसिद्ध मेला है। यह सिरसा के मंगाला, मौजदीन, मल्लेवाला स्थान पर लगता है। इस मेला का धार्मिक महत्त्व है।


Related Questions - 1


हरियाणा में ताप बिजली घर कहाँ पर स्थित हैं?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाँ कहाँ के निवासी थे?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 5


हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?


A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद

View Answer