हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद
Answer : C
Description :
हिसार (कुनाल) में हड़प्पाकालीन सभ्यता के पूर्व की सभ्याता के आभूषण और अन्य अवशेष प्राप्त हुए हैं। यहाँ की गयी खुदाइयों से अनेक प्रकार के आभूषण, मूर्तियाँ एवं अन्य अवशेष प्राप्त हुए हैं।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र | (i) केरु |
B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र | (ii) भौर सैदान |
C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र | (iii) पिंजौर |
D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र | (iv) मोरनी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 2
शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?
A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान
Related Questions - 3
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 4
वे सड़कें जो देश के एक कोने को दूसरे कोने से मिलाती हैं, और केन्द्रीय सरकार के अधीन हैं, वह क्या कहलाती हैं?
A) हरियाणा राजमार्ग
B) राष्ट्रीय राजमार्ग
C) कुरुक्षेत्र राजमार्ग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?
A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला