भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?
A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा
Answer : B
Description :
भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना राधाकृष्ण वर्मा ने की थी। नौजवान भारत सभा नाम से ऐसा जान पड़ता है कि मानो यह छात्र-नौजवानों की माँगों के दायरे में काम करने वाला ही संगठन होगा। लेकिन असल में उनका यह संगठन भारत की आजादी एवं मजदूरों किसानों की शोषण-दमन से पूर्ण मुक्ति के कार्यक्रम पर आधारित था।
Related Questions - 1
हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?
A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी
Related Questions - 2
‘सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह’ किस सन्त ने लिखा?
A) सन्त गरीबदास
B) सन्त निश्चल दास
C) सन्त सूरदास
D) सन्त जैतराम
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।
(ii) इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं
Related Questions - 4
कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
A) राजा कुरु
B) राजा भरत
C) पाण्डव
D) अशोक
Related Questions - 5
दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?
A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र