Question :

भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?


A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा

Answer : B

Description :


भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना राधाकृष्ण वर्मा ने की थी। नौजवान भारत सभा नाम से ऐसा जान पड़ता है कि मानो यह छात्र-नौजवानों की माँगों के दायरे में काम करने वाला ही संगठन होगा। लेकिन असल में उनका यह संगठन भारत की आजादी एवं मजदूरों किसानों की शोषण-दमन से पूर्ण मुक्ति के कार्यक्रम पर आधारित था।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अन्तर्गत हरियाणा क्षेत्र में कुल कितने कस्बे हैं?


A) 156
B) 158
C) 154
D) 160

View Answer

Related Questions - 2


संस्कृत साहित्य के काव्यशास्त्र में अलंकारशास्त्र शब्द का प्रयोग किनकी रजनाओं में प्रचलित था?


A) भामह
B) कालिदास
C) बाणभट्ट
D) वात्स्यायन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।

View Answer

Related Questions - 4


रेवाड़ी में किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?


A) रावों की
B) परमारों की
C) राजपूतों की
D) यादवों की

View Answer

Related Questions - 5


कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों की किस स्पर्द्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया?


A) दौड़ में
B) मुक्केबाजी में
C) कुश्ती में
D) भारोत्तोलन में

View Answer