Question :

भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?


A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा

Answer : B

Description :


भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना राधाकृष्ण वर्मा ने की थी। नौजवान भारत सभा नाम से ऐसा जान पड़ता है कि मानो यह छात्र-नौजवानों की माँगों के दायरे में काम करने वाला ही संगठन होगा। लेकिन असल में उनका यह संगठन भारत की आजादी एवं मजदूरों किसानों की शोषण-दमन से पूर्ण मुक्ति के कार्यक्रम पर आधारित था।


Related Questions - 1


19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?


A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 3


कुरुक्षेत्र के किस तीर्थस्थल पर भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पत्ती के मंदिर स्थित है?


A) आपगा तीर्थ
B) अनरक तीर्थ
C) कुबेर तीर्थ
D) कमोधा तीर्थ

View Answer

Related Questions - 4


शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?


A) थानेसर (स्थाण्वीश्वर)
B) रोहतक
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


भूमि संरक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है।


A) ऊपरी सतह पर बहाव कम करना
B) कृषि जल प्रबंधन में सुधार करना
C) क्षारीय भूमि में सुधार करना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer