Question :

भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?


A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा

Answer : B

Description :


भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना राधाकृष्ण वर्मा ने की थी। नौजवान भारत सभा नाम से ऐसा जान पड़ता है कि मानो यह छात्र-नौजवानों की माँगों के दायरे में काम करने वाला ही संगठन होगा। लेकिन असल में उनका यह संगठन भारत की आजादी एवं मजदूरों किसानों की शोषण-दमन से पूर्ण मुक्ति के कार्यक्रम पर आधारित था।


Related Questions - 1


ग्यारह रुद्रों में से एक रुद्र कौन-सा है?


A) पुराणोक्त
B) कमल नाभ तीर्थ
C) प्राची तीर्थ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा स्थान सीसवाल संस्कृति से सम्बन्धित नहीं है?


A) हिसार
B) भिवानी
C) कैथल
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 3


भारत स्ट्रॉर्च केमिकल लि. की स्थापना यमुनागनर में कब हुई थी?


A) 1929 में
B) 1923 में
C) 1938 में
D) 1948 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?


A) सिरसा
B) कुरुक्षेत्र
C) हिसार
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?


A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा

View Answer