Question :

हरियाणा में हिन्दी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?


A) चौरंगीनाथ
B) सूरदास
C) श्रीधर
D) पुष्पदंत

Answer : A

Description :


हरियाणा का प्रथम साहित्यकार चौरंगीनाथ को माना जाता है। ये इनकी प्रथम रचना ‘वायु त्रिभुवनापदेश’ है। हरियाणा में नाथ सिद्ध साहित्य की रचना में इनका विशिष्ट योगदान है। इन्होंने रोहतक जिले के बोहर गाँव में एक मठ की स्थापना की थी। 


Related Questions - 1


जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 2


किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 की वनावरण एवं वृक्षावरण रिपोर्ट के अनुसार राज्य की कुल कितनी भूमि उपयोगी है?


A) 5,203 हेक्टेयर
B) 4,421 हेक्टेयर
C) 3,747 हेक्टेयर
D) 4,371 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा ने किस देश के साथ मिलकर कृषि एवं अनुसंधान कार्यक्रमों पर मिलकर कार्य करने की पेशकश की है?


A) कनाडा
B) इजराइल
C) स्विट्जरलैंड
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 5


रानी सौद्राही किस रियासत से सम्बद्ध थी?


A) बलावली
B) कलसिया
C) जींद
D) रानिया

View Answer