Question :

1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. पानीपत  (i) इमाम अली कलन्दर
 B. रोहतक  (ii) बिसारत अली
 C. हिसार  (iii) मोहम्मद आजिम
 D. अम्बाला  (iv) मोहन सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

Answer : A

Description :


इमाम अली कलन्दर का संबंध पानीपत से है। बिसारत अली 1857 ई. के एक क्रांतिकारी हैं, जिन्होंने हडसन से रोहतक के समीप मुकाबला किया था। मोहम्मद आजिम का संबंध हिसार से है। रोपड़ के सरदार मोहन सिंह थे, जिन्हें 1857 की क्रांति में भाग लेने, विद्रोहियों को सहयोग पहुँचाने के जुर्म में अंबाला में फाँसी की सजा दी गई थी।


Related Questions - 1


गोल बाँहों का पुराना रिवाज का कुर्ता क्या कहलाता है?


A) कुर्ता
B) पाग
C) कमरी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


लाला लाजपत राय की शिक्षा-दीक्षा कहाँ हुई थी?


A) हरियाणा
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल छात्रावास की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?


A) रानिया का विद्रोह – जाबित खाँ
B) बलावली का विद्रोह – गुलाब सिंह
C) कैथल का विद्रोह – प्रताप सिंह
D) लाड़वा का विद्रोह – अजीत सिंह

View Answer

Related Questions - 5


होमरुल लीग के प्रमुख नेता हरियाणा के कौन थे?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) मोहम्मद खाँ
C) रायबहादुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer