1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. पानीपत | (i) इमाम अली कलन्दर |
B. रोहतक | (ii) बिसारत अली |
C. हिसार | (iii) मोहम्मद आजिम |
D. अम्बाला | (iv) मोहन सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)
Answer : A
Description :
इमाम अली कलन्दर का संबंध पानीपत से है। बिसारत अली 1857 ई. के एक क्रांतिकारी हैं, जिन्होंने हडसन से रोहतक के समीप मुकाबला किया था। मोहम्मद आजिम का संबंध हिसार से है। रोपड़ के सरदार मोहन सिंह थे, जिन्हें 1857 की क्रांति में भाग लेने, विद्रोहियों को सहयोग पहुँचाने के जुर्म में अंबाला में फाँसी की सजा दी गई थी।
Related Questions - 1
हादी ए हरियाणा की उपाधि किसे प्रदान की गई है?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु
Related Questions - 2
माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?
A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर
Related Questions - 3
0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) गुड़गाँव
B) हिसार
C) मेवात
D) सोनीपत
Related Questions - 4
हिसार के स्याहडवा ग्राम में किसका जन्म हुआ था?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) चौधरी कृपाराम
C) राम शर्मा
D) दौलतराम गुप्त
Related Questions - 5
हरियाणा ने किस देश के साथ मिलकर कृषि एवं अनुसंधान कार्यक्रमों पर मिलकर कार्य करने की पेशकश की है?
A) कनाडा
B) इजराइल
C) स्विट्जरलैंड
D) गोवा