1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. पानीपत | (i) इमाम अली कलन्दर |
B. रोहतक | (ii) बिसारत अली |
C. हिसार | (iii) मोहम्मद आजिम |
D. अम्बाला | (iv) मोहन सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)
Answer : A
Description :
इमाम अली कलन्दर का संबंध पानीपत से है। बिसारत अली 1857 ई. के एक क्रांतिकारी हैं, जिन्होंने हडसन से रोहतक के समीप मुकाबला किया था। मोहम्मद आजिम का संबंध हिसार से है। रोपड़ के सरदार मोहन सिंह थे, जिन्हें 1857 की क्रांति में भाग लेने, विद्रोहियों को सहयोग पहुँचाने के जुर्म में अंबाला में फाँसी की सजा दी गई थी।
Related Questions - 1
राज्य के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है?
A) महेन्द्रगढ़
B) भिवानी
C) रोहतक
D) पंचकूला
Related Questions - 2
शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?
A) थानेसर (स्थाण्वीश्वर)
B) रोहतक
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 3
‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?
A) बंसीलाल
B) भजनलाल
C) ओमप्रकाश चौटाला
D) चौᵒ देवीलाल
Related Questions - 4
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में बॉक्सिंग (पुरुषों के 75 किलो) में स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया?
A) विकास कृष्ण
B) विजेन्द्र कुमार
C) जितेन्द्र कुमार
D) गौरव सोलंकी
Related Questions - 5
किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी