1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. पानीपत | (i) इमाम अली कलन्दर |
B. रोहतक | (ii) बिसारत अली |
C. हिसार | (iii) मोहम्मद आजिम |
D. अम्बाला | (iv) मोहन सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)
Answer : A
Description :
इमाम अली कलन्दर का संबंध पानीपत से है। बिसारत अली 1857 ई. के एक क्रांतिकारी हैं, जिन्होंने हडसन से रोहतक के समीप मुकाबला किया था। मोहम्मद आजिम का संबंध हिसार से है। रोपड़ के सरदार मोहन सिंह थे, जिन्हें 1857 की क्रांति में भाग लेने, विद्रोहियों को सहयोग पहुँचाने के जुर्म में अंबाला में फाँसी की सजा दी गई थी।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. रमेशचन्द्र | (i) मेंहदी रचे हाथ |
B. अभिमन्यु अनन्त | (ii) लाल पसीना |
C. राजकुमार निजात | (iii) साए अपने-अपने |
D. मोहन चोपड़ा | (iv) टूटा हुआ आदमी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. अचपल | (i) अम्बाला |
B. होद्दू खाँ | (ii) गुड़ियाणी (रेवाड़ी) |
C. कल्लन खाँ | (iii) ग्वालियर घराना |
D. जोहराबाई | (iv) दिल्ली दरबार |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (iii)
Related Questions - 3
‘अमरसेन-चरित्र’ खंड काव्य किसने लिखा?
A) ईशदास
B) बाणभट्ट
C) हरद्वारी लाल
D) माणिक्य राज
Related Questions - 4
राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र कहाँ स्थित है?
A) नैनवाल
B) करनाल
C) मानेसर (गुड़गाँव)
D) जींद
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार करेः
(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ
(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी