1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. पानीपत | (i) इमाम अली कलन्दर |
B. रोहतक | (ii) बिसारत अली |
C. हिसार | (iii) मोहम्मद आजिम |
D. अम्बाला | (iv) मोहन सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)
Answer : A
Description :
इमाम अली कलन्दर का संबंध पानीपत से है। बिसारत अली 1857 ई. के एक क्रांतिकारी हैं, जिन्होंने हडसन से रोहतक के समीप मुकाबला किया था। मोहम्मद आजिम का संबंध हिसार से है। रोपड़ के सरदार मोहन सिंह थे, जिन्हें 1857 की क्रांति में भाग लेने, विद्रोहियों को सहयोग पहुँचाने के जुर्म में अंबाला में फाँसी की सजा दी गई थी।
Related Questions - 1
राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गोपाल सिंह | (i) हिसार |
B. मोहन सिंह मण्ढार | (ii) रेवाड़ी |
C. सर शादीलाल | (iii) कैथल |
D. चौधरी कृपाराम | (iv) बल्लभगढ़ |
कूटः A B C D
A) (i) (iv) (ii) (iii)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?
A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव
Related Questions - 4
Related Questions - 5
किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी