Question :

किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

Answer : D

Description :


जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में मोहम्मद गोरी का युद्ध हांसी में हुआ। 1192 में ही तराईन का द्वितीय युद्ध हुआ।


Related Questions - 1


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहली बार जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में किसने स्वर्ण पदक दिलाया?


A) दविंदर सिंह कंग
B) देवेन्द्र झाझड़िया
C) नीरज चोपड़ा
D) दीपा मलिक

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-।

(फूड पार्क)

सूची-।।

(जिला)

 A. नरवाना  (i) अम्बाला
 B. शाहा  (ii) जींद
 C. राई  (iii) सिरसा
 D. डबवाली  (iv) सोनीपत

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?


A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़

View Answer

Related Questions - 5


राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर

View Answer