Question :

‘बेटी बचाओं-बेटी पढाओं’ अभियान किस राज्य से आरंभ किया गया?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) हरियाणा
D) जम्मू एवं कश्मीर

Answer : C

Description :


बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान का आरंभ हरियाणा से हुआ। यह अभियान भारत सरकार द्वारा घोषित अभियान है। यह बालिका शिक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए चलाया जा रहा है। 


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?


A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान

View Answer

Related Questions - 3


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।


A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख

View Answer

Related Questions - 5


‘जननी सुरक्षा योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली ग्रामीण महिलाओं को प्रसूति के समय कितनी नकद सहायता राशि दी जाती है?


A) ` 500
B) ` 1000
C) ` 700
D) ` 900

View Answer