कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक हैं?
A) गैड़ीय मठ
B) गीता भवन
C) चन्द्रकूप
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से चन्द्रकूप एक है। वामन पुराण एवं ब्रह्मपुराण आदि ग्रन्थों में कुरुक्षेत्र के सन्दर्भ में चार कूपों का वर्णन आता है जिसमें चन्द्रकूप, विष्णुकूप रुपकूप एवं देवीकूप हैं।
Related Questions - 1
राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?
A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी
Related Questions - 2
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 3
दूध-दही के नाम से कौन-सा प्रदेश प्रसिद्ध है?
A) झारखण्ड
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा के अहीरवाला क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?
A) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम
B) हथनीकुण्ड लिफ्ट सिंचाई स्कीम
C) मेवात उत्थापक सिंचाई स्कीम
D) भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम
Related Questions - 5
हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?
A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान