हरियाणा राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
A) 4
B) 3
C) 2
D) 6
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य की जलवायु को दो जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है। पहला आर्द्र उपोष्ण जलवायु तथा दूसरा उपोष्ण स्टेपी जलवायु। हरियाणा राज्य में तीन ऋतुएँ होती हैं- ग्रीष्म, शीत एवं वर्षा। हरियाणा राज्य का कुल भौगोलिक क्षेत्र 44,212 वर्ग किमी. है। यह भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 1.34 प्रतिशत है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा साहित्यकार हरियाणा के जैन साहित्य रचना से संबंधित नहीं है?
A) सुन्दरदास
B) मालदेव
C) जयाराम शास्त्री
D) जगतराय
Related Questions - 2
भिवानी से ‘संदेश’ नामक साप्ताहिक पत्र किसने प्रकाशित किया था?
A) पंडित श्रीराम शर्मा ने
B) पंडित नेकीराम शर्मा ने
C) राधाकृष्ण वर्मा ने
D) लाला काकाराम ने
Related Questions - 3
मिर्जा अलीजान की बावड़ी हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) नारनौल
B) झज्जर
C) रेवाड़ी
D) करनाल
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा पुरस्कार औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित नहीं है?
A) मुख्यमंत्री भूषण पुरस्कार
B) मुख्यमंत्री श्रमदेवी पुरस्कार
C) मुख्यमंत्री किसान पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री मजदूर पुरस्कार
Related Questions - 5
मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?
A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये