Question :

हरियाणा राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?


A) 4
B) 3
C) 2
D) 6

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य की जलवायु को दो जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है। पहला आर्द्र उपोष्ण जलवायु तथा दूसरा उपोष्ण स्टेपी जलवायु। हरियाणा राज्य में तीन ऋतुएँ होती हैं- ग्रीष्म, शीत एवं वर्षा। हरियाणा राज्य का कुल भौगोलिक क्षेत्र 44,212 वर्ग किमी. है। यह भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 1.34 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


हरियाणा की लोक सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?


A) 10
B) 15
C) 20
D) 25

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के किस जिले में ‘टीचर होम’ बनाया गया है?


A) सिरसा
B) पंचकुला
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2016 के अनुसार हरियाणा में राज्य उच्च मार्ग की लम्बाई कितनी हैं?


A) 24,82 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ प्रथम गैर धूम्रपान क्षेत्र कब घोषित किया गया?


A) 15 जुलाई, 2007
B) 15 अगस्त, 2007
C) 15 जुलाई, 2008
D) 15 अगस्त, 2009

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?


A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा

View Answer