Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी भैंस हरियाणा में ‘काला सोना’ कहलाती है?


A) भदावरी
B) नीति रवि
C) मेहसाना
D) मुर्राह

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में मुर्रा भैंस को काला सोना भी कहा जाता है। मुर्रा भैंस हरियाणा की एक विशिष्ट नस्ल है। यह एक दुधारु पशु है, जिसकी दूध देने की क्षमता अन्य भैंसों से अधिक है। यह भारत ही नहीं बल्कि, विश्व के कुछ अन्य देशों में भी इसका पालन किया जाता है।


Related Questions - 1


‘धमाल नृत्य’ मुख्यतः किस समय किया जाता है?


A) बसन्त में
B) फाल्गुन में
C) चैत्र में
D) बैसाख में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?


A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?


A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ

View Answer

Related Questions - 4


सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज का श्रेय दिया जाता हैः


A) पीटर मुण्डी
B) पीटर कीन
C) पीटर जोंस
D) पीटर जेम्सन

View Answer

Related Questions - 5


इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

View Answer