Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी भैंस हरियाणा में ‘काला सोना’ कहलाती है?


A) भदावरी
B) नीति रवि
C) मेहसाना
D) मुर्राह

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में मुर्रा भैंस को काला सोना भी कहा जाता है। मुर्रा भैंस हरियाणा की एक विशिष्ट नस्ल है। यह एक दुधारु पशु है, जिसकी दूध देने की क्षमता अन्य भैंसों से अधिक है। यह भारत ही नहीं बल्कि, विश्व के कुछ अन्य देशों में भी इसका पालन किया जाता है।


Related Questions - 1


कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?


A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?


A) फरीदाबाद एवं हिसार
B) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
C) सिरसा एवं जींद
D) भिवानी एवं यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. लाला मुरलीधर  (i) पलवल
 B. अल्ताफ हुसैन हाली  (ii) पानीपत
 C. पंडित नेकीराम शर्मा  (iii) रोहतक
 D. पंडित राम शर्मा  (iv) झज्जर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसके उत्पादन में तीव्र वृद्धि हेतु हरियाणा में ‘क्लस्टर पद्धति’ को बढ़ावा दिया जा रहा है?


A) फूल
B) फल
C) सब्जी
D) मसाला

View Answer

Related Questions - 5


कोश मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?


A) शाहजहाँ
B) अकबर
C) शेरशाह सूरी
D) किशन सिंह

View Answer