Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी भैंस हरियाणा में ‘काला सोना’ कहलाती है?


A) भदावरी
B) नीति रवि
C) मेहसाना
D) मुर्राह

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में मुर्रा भैंस को काला सोना भी कहा जाता है। मुर्रा भैंस हरियाणा की एक विशिष्ट नस्ल है। यह एक दुधारु पशु है, जिसकी दूध देने की क्षमता अन्य भैंसों से अधिक है। यह भारत ही नहीं बल्कि, विश्व के कुछ अन्य देशों में भी इसका पालन किया जाता है।


Related Questions - 1


हरियाणा भाषा को समृद्ध करने में कौन-से कवियों का विशिष्ट योगदान रहा है?


A) नाथ
B) जैन
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

View Answer

Related Questions - 3


किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

View Answer

Related Questions - 4


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस जिले का मुख्यालय ‘नूँह’ है?


A) यमुनानगर
B) पलवल
C) पंचकूला
D) मेवात

View Answer