Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी भैंस हरियाणा में ‘काला सोना’ कहलाती है?


A) भदावरी
B) नीति रवि
C) मेहसाना
D) मुर्राह

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में मुर्रा भैंस को काला सोना भी कहा जाता है। मुर्रा भैंस हरियाणा की एक विशिष्ट नस्ल है। यह एक दुधारु पशु है, जिसकी दूध देने की क्षमता अन्य भैंसों से अधिक है। यह भारत ही नहीं बल्कि, विश्व के कुछ अन्य देशों में भी इसका पालन किया जाता है।


Related Questions - 1


कौन-सा नृत्य केवल पुरुष नृत्य है?


A) खोड़िया नृत्य
B) झूमर नृत्य
C) फाग नृत्य
D) जमरु नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरी महल (हिसार)  (i) फिरोजशाह तुगलक
 B. जलमहल  (ii) शाह कूली खाँ
 C. शीशमहल  (iii) फ़ौजदार खाँ
 D. गोपालगिरि का दुर्ग  (iv) बलबन

 

कूट :  A  B  C  D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


कडूल्ला आभूषण को कहाँ पहना जाता है?


A) ताड (बाजू) में
B) उंगली में
C) पैर में
D) गले में

View Answer

Related Questions - 4


कर्ण का किला कहाँ स्थित है?


A) भिवानी
B) थानेसर
C) सोनीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी के समर्थन में सत्याग्रह आंदोलन से सबसे प्रभावित जिले थे।


A) रोहतक, हिसार
B) सिरसा, फतेहाबाद
C) पंचकूला, यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी

View Answer