Question :

ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) भिवानी
D) रोहतक

Answer : B

Description :


योगेश्वर दत्त (जन्म 2 नवम्बर, 1982) एक भारतीय कुश्ती खिलाड़ी हैं। इनका जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले में हुआ। इन्होंने 2012 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में कुश्ती की 60 किग्रा. फ्री स्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में योगेश्वर दत्त ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती में कनाडाई पहलवान को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।


Related Questions - 1


सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।


A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अति सघन वन  (i) 1,106 वर्ग किमी.
 B. मध्यम सघन वन  (ii) 453 वर्ग किमी.
 C.  खुला वन  (iii) 27 वर्ग किमी.

 

कूटः A  B  C


A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवरकन्या से विवाह किया?


A) परीक्षित प्रथम
B) सुरथ
C) विदुरथ
D) शान्तनु

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?


A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में साइण्टिफिक अप्रैटस सिटी स्थित है।


A) अम्बाला
B) पलवल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer