Question :

मिहिर भोज के समय हरियाणा का कौन-सा नगर घोड़ों के व्यापार का केन्द्र था?


A) कैथल
B) पेहोवा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मिहिर भोज के समय हरियाणा का पेहोवा नगर घोड़ों के व्यापार का प्रमुख केन्द्र था। यह हरियाणा में थानेसर से 25 किमी. पश्चिम में स्थित है। यह प्राचीन समय में हरियाणा का एक प्रमुख नगर था। 


Related Questions - 1


किस शहर को सिटी ब्यूटीफूल कहा जाता है?


A) अमृतसर
B) सोनीपत
C) चण्डीगढ़
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना

View Answer

Related Questions - 3


कोश मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?


A) शाहजहाँ
B) अकबर
C) शेरशाह सूरी
D) किशन सिंह

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ प्रथम गैर धूम्रपान क्षेत्र कब घोषित किया गया?


A) 15 जुलाई, 2007
B) 15 अगस्त, 2007
C) 15 जुलाई, 2008
D) 15 अगस्त, 2009

View Answer