Question :

मिहिर भोज के समय हरियाणा का कौन-सा नगर घोड़ों के व्यापार का केन्द्र था?


A) कैथल
B) पेहोवा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मिहिर भोज के समय हरियाणा का पेहोवा नगर घोड़ों के व्यापार का प्रमुख केन्द्र था। यह हरियाणा में थानेसर से 25 किमी. पश्चिम में स्थित है। यह प्राचीन समय में हरियाणा का एक प्रमुख नगर था। 


Related Questions - 1


हरियाणा में क्षेत्रवार वृद्धि व्यवस्थित करें


A) सेवा-कृषि-उद्योग
B) उद्योग-सेवा-कृषि
C) कृषि-उद्योग-सेवा
D) सेवा-उद्योग-कृषि

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की गणना की जाती है।


A) अधिक वर्षा वाले राज्यों में
B) न्यून वर्षा वाले राज्यों में
C) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में
D) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में

View Answer

Related Questions - 3


22वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशीप जीतने के बाद हरियाणा के किस खिलाड़ी को कॉमनवेल्थ गेम का टिकट मिला?


A) सिद्धार्थ यादव
B) सुनील सिंह
C) सिद्धार्थ सिंह
D) सोनू यादव

View Answer

Related Questions - 4


किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?


A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer