Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। 

(रियासत)

सूची-।।

(प्रशासक)

 A. बल्लभगढ़  (i) अब्दुर्रहमान खाँ
 B. झज्जर  (ii) नाहर सिंह
 C. राणिया  (iii) नूर समन्द खाँ
 D. रेवाड़ी  (iv) तुलाराम

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

Answer : A

Description :


नाहर सिंह बल्लभगढ़ रियासत के राजा थे। ये महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। 1857 के विद्रोह के समय इन्होंने विद्रोही सैनिकों का धन, बल, सैन्य बल से बहुत मदद की थी। अब्दुर्रहमान खाँ, झज्जर का नवाब था। नूर समन्द खाँ राणिया का नवाब था। राव तुलाराम रेवाड़ी के राजा थे। ये भी आजीवन अंग्रेजों से लड़ते रहे।


Related Questions - 1


हरियाण-पंजाब सीमा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?


A) जे.सी. शाह
B) आर. सी. लोहारी
C) एम. जी. जोशी
D) जे. डी. गुप्ता

View Answer

Related Questions - 2


भारत में किस आंदोलन के दौरान किसके बीच का क्षेत्र जनगणना-क्रान्ति के रंग में रंग गया था?


A) गंगा-यमुना
B) गंगा-सतलज
C) गंगा-बह्मपुत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


महेन्द्रगढ़, झज्जर में कौन-सा नृत्य लोकप्रिय है?


A) छठी नृत्य
B) फाग नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

View Answer

Related Questions - 5


‘भीम पुरस्कार’ प्रत्येक वर्ष कितने खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है?


A) 1
B) 5
C) 10
D) 12

View Answer