सुमेलित करें
सूची-। (रियासत) |
सूची-।। (प्रशासक) |
A. बल्लभगढ़ | (i) अब्दुर्रहमान खाँ |
B. झज्जर | (ii) नाहर सिंह |
C. राणिया | (iii) नूर समन्द खाँ |
D. रेवाड़ी | (iv) तुलाराम |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Answer : A
Description :
नाहर सिंह बल्लभगढ़ रियासत के राजा थे। ये महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। 1857 के विद्रोह के समय इन्होंने विद्रोही सैनिकों का धन, बल, सैन्य बल से बहुत मदद की थी। अब्दुर्रहमान खाँ, झज्जर का नवाब था। नूर समन्द खाँ राणिया का नवाब था। राव तुलाराम रेवाड़ी के राजा थे। ये भी आजीवन अंग्रेजों से लड़ते रहे।
Related Questions - 1
ढोसी तीर्थस्थल किस स्थान पर स्थित है?
A) नारचौल
B) पुण्डरीक
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
दिल्ली के कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन से गुड़गाँव के हुड्डा सिटी सेंटर तक लगभग 15 किमी. लम्बी मेट्रो लाइन पर ट्रेनों का आवागमन कब आरम्भ हुआ था?
A) 14 नवम्बर, 2013
B) 21 जून, 2010
C) 6 सितम्बर, 2015
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?
A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक
Related Questions - 4
सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज का श्रेय दिया जाता हैः
A) पीटर मुण्डी
B) पीटर कीन
C) पीटर जोंस
D) पीटर जेम्सन
Related Questions - 5
राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कौन-सी परियोजना शुरु की गई?
A) पशु चिकित्सा परियोजना
B) पशु औषधालय परियोजना
C) हरियाणा महिला डेरी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं