Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। 

(रियासत)

सूची-।।

(प्रशासक)

 A. बल्लभगढ़  (i) अब्दुर्रहमान खाँ
 B. झज्जर  (ii) नाहर सिंह
 C. राणिया  (iii) नूर समन्द खाँ
 D. रेवाड़ी  (iv) तुलाराम

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

Answer : A

Description :


नाहर सिंह बल्लभगढ़ रियासत के राजा थे। ये महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। 1857 के विद्रोह के समय इन्होंने विद्रोही सैनिकों का धन, बल, सैन्य बल से बहुत मदद की थी। अब्दुर्रहमान खाँ, झज्जर का नवाब था। नूर समन्द खाँ राणिया का नवाब था। राव तुलाराम रेवाड़ी के राजा थे। ये भी आजीवन अंग्रेजों से लड़ते रहे।


Related Questions - 1


हरियाणा के अहीरवाला क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?


A) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम
B) हथनीकुण्ड लिफ्ट सिंचाई स्कीम
C) मेवात उत्थापक सिंचाई स्कीम
D) भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?


A) मेरठ
B) मुजफ्फरनगर
C) दिल्ली
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 4


किस जिले के जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव अधिक था?


A) करनाल
B) रोहतक
C) भिवानी
D) झज्जर

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के उस सूफी संत का नाम बताइए जिनकी चौपाइयाँ बेहद प्रसिद्ध हैं?


A) शाह गुलाम जिलानी रोहतकी
B) न्यामत सिंह
C) शेख मुहम्मद तुर्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer