सुमेलित करें
सूची-। (रियासत) |
सूची-।। (प्रशासक) |
A. बल्लभगढ़ | (i) अब्दुर्रहमान खाँ |
B. झज्जर | (ii) नाहर सिंह |
C. राणिया | (iii) नूर समन्द खाँ |
D. रेवाड़ी | (iv) तुलाराम |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Answer : A
Description :
नाहर सिंह बल्लभगढ़ रियासत के राजा थे। ये महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। 1857 के विद्रोह के समय इन्होंने विद्रोही सैनिकों का धन, बल, सैन्य बल से बहुत मदद की थी। अब्दुर्रहमान खाँ, झज्जर का नवाब था। नूर समन्द खाँ राणिया का नवाब था। राव तुलाराम रेवाड़ी के राजा थे। ये भी आजीवन अंग्रेजों से लड़ते रहे।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है?
A) 1.34%
B) 1.5%
C) 2%
D) 1.4%
Related Questions - 2
विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?
A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000
Related Questions - 3
‘एस्बेस्टस’ नामक खनिज राज्य के किस जिले में पाया जाता है?
A) गुड़गाँव
B) अम्बाला
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ | (i) अग्रोहा |
B. सूर्य की मूर्ति | (ii) बाहणास |
C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति | (iii) फिजिलपुर |
कूटः A B C
A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)
Related Questions - 5
विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?
A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं