सुमेलित करें
|
सूची-। (रियासत) |
सूची-।। (प्रशासक) |
| A. बल्लभगढ़ | (i) अब्दुर्रहमान खाँ |
| B. झज्जर | (ii) नाहर सिंह |
| C. राणिया | (iii) नूर समन्द खाँ |
| D. रेवाड़ी | (iv) तुलाराम |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Answer : A
Description :
नाहर सिंह बल्लभगढ़ रियासत के राजा थे। ये महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। 1857 के विद्रोह के समय इन्होंने विद्रोही सैनिकों का धन, बल, सैन्य बल से बहुत मदद की थी। अब्दुर्रहमान खाँ, झज्जर का नवाब था। नूर समन्द खाँ राणिया का नवाब था। राव तुलाराम रेवाड़ी के राजा थे। ये भी आजीवन अंग्रेजों से लड़ते रहे।
Related Questions - 1
पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।
A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी
Related Questions - 2
तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कम्पनी बहुमूल्य खनिज की खोज का काम कर रही है उस कम्पनी का नाम बताइए-
A) हरियाणा मिनरल लिमिटेड
B) एसोशियेटिड मिनरल
C) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
भारत का स्वंतत्रता संग्राम मार्च 1857 में किस छावनी से शुरु हुआ था?
A) चण्डीगढ़ छावनी
B) उत्तराखण्ड
C) अम्बाला छावनी
D) राजस्थान
Related Questions - 4
निम्न में कहाँ 70 करोड़ रुपये की लागत से चालक प्रशिक्षण, यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं?
A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) ये सभी
Related Questions - 5
‘आल्हा’ नामक लोकप्रिय गाथा किस काल से संबद्ध है?
A) प्राचीन काल
B) मध्य काल
C) आधुनिक काल
D) ये सभी