Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। 

(रियासत)

सूची-।।

(प्रशासक)

 A. बल्लभगढ़  (i) अब्दुर्रहमान खाँ
 B. झज्जर  (ii) नाहर सिंह
 C. राणिया  (iii) नूर समन्द खाँ
 D. रेवाड़ी  (iv) तुलाराम

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

Answer : A

Description :


नाहर सिंह बल्लभगढ़ रियासत के राजा थे। ये महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। 1857 के विद्रोह के समय इन्होंने विद्रोही सैनिकों का धन, बल, सैन्य बल से बहुत मदद की थी। अब्दुर्रहमान खाँ, झज्जर का नवाब था। नूर समन्द खाँ राणिया का नवाब था। राव तुलाराम रेवाड़ी के राजा थे। ये भी आजीवन अंग्रेजों से लड़ते रहे।


Related Questions - 1


शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?


A) गुड़गाँव
B) रोहतक
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 128
B) 130
C) 125
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व हरियाणा से अधिक नहीं है?


A) बिहार
B) पश्चिम बंगाल
C) पंजाब
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 5


मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.

View Answer