वर्ष 2018-19 के बजट में सामाजिक कल्याण विभाग को कितनी राशि प्रदान की गई है?
A) 6812.30 करोड़ रुपये
B) 5609.30 करोड़ रुपये
C) 4533.09 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
वर्ष 2018-19 के बजट में हरियाणा सरकार ने सामाजिक कल्याण विभाग को 6812.30 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है। इस वर्ष इस राशि में पिछली वर्ष की तुलना में 21.45% की वृद्धि की गई है। वर्ष 2017-18 के बजट में यह राशि 5609.30 करोड़ रुपये थी।
Related Questions - 1
निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii) 2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
पंडित जयाराम शास्त्री द्वारा रचित संस्कृत साहित्य का नाम बताइए?
A) जवाहर बसंत साम्राज्य
B) छंद शास्त्रम,
C) व्यवहार भानु
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें
| विद्रोह | तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता |
| A. जीन्द का विद्रोह | (i) 1814 ई. प्रताप सिंह |
| B. बनावली का विद्रोह | (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह |
| C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर | (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब |
| D. लाड़वा का विद्रोह | (iv) 1845 ई. अजीत सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)
Related Questions - 4
‘चित्रबोधिनी’ नामक टीका किसने लिखी?
A) पंडित हरिपुष्प
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) छज्जूराम शास्त्री
D) सूरदास
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।
(ii) वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।