Question :

हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?


A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

Answer : C

Description :


हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना यमुनानगर में की गई है। इसके अलावा यह शहर प्लाइवुड इकाइयों के क्लस्टर के लिए जाना जाता है। वर्तमान में इस शहर के हवा, पानी एवं मिट्टी में प्रदूषण बढ़ गया है। जिससे भूमिगत जल भी दूषित हो रहा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?


A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?


A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के महेन्द्रगढ़, भिवानी सिरसा तथा हिसार जिले किस प्रकार के भाग हैं?


A) पथरीले
B) रेतीले
C) मैदानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस जिले में उप-तहसील हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 5


साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?


A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद

View Answer