Question :

हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?


A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

Answer : C

Description :


हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना यमुनानगर में की गई है। इसके अलावा यह शहर प्लाइवुड इकाइयों के क्लस्टर के लिए जाना जाता है। वर्तमान में इस शहर के हवा, पानी एवं मिट्टी में प्रदूषण बढ़ गया है। जिससे भूमिगत जल भी दूषित हो रहा है।


Related Questions - 1


कर्ण का किला कहाँ स्थित है?


A) भिवानी
B) थानेसर
C) सोनीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 2


‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः कितनी राशि दी जाती है?


A) 3,500,3,000 एवं 2,500 हजार रुपये
B) 1,000,1,500 एवं 2,000 हजार रुपये
C) 4,000,3,500 एवं 2,500 हजार रुपये
D) 1,800,2,000 एवं 2,500 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 3


‘रायबहादुर’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?


A) लाला मुरलीधर
B) सर शादीलाल
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


लन्दन ओलम्पिक, 2012 में गगन नारंग ने कौन-सा पदक जीता था?


A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) स्वर्ण एवं रजत

View Answer

Related Questions - 5


किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?


A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की

View Answer