हरियाणा प्रदेश में छोटे परिवहन बस डिपो की संख्या कितनी हैं?
A) 15
B) 17
C) 13
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
हरियाणा में लगभग 17 छोटे परिवहन बस डिपो हैं। हरियाणा राज्य में कुल बस डिपों की संख्या लगभग 24 हैं। पंजाब से पृथक् राज्य बनने के बाद हरियाणा राज्य द्वारा 1966 में हरियाणा राज्य परिवहन लिमिटेड (HRTL) की स्थापना की गई तथा 1991 में पहला RTAs अम्बाला, हिसार तथा फरीदाबाद जिलों में नियुक्त किया गया।
Related Questions - 1
हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?
A) सेढ सिंघानिया
B) सेठ करोड़ीमल
C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
D) सेठ रामकुमार बिड़ला
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य के पानीपत शहर से प्रतिवर्ष लगभग कितने करोड़ रुपये की वस्तुएँ निर्यात की जाती हैं?
A) 500 करोड़
B) 800 करोड़
C) 700 करोड़
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य की स्थापना 1 नवम्बर, 1966 को निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई?
A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इन्दिरा गाँधी
C) सरदार हुकुम सिंह
D) सर छोटूराम
Related Questions - 4
0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) गुड़गाँव
B) हिसार
C) मेवात
D) सोनीपत
Related Questions - 5
अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?
A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को