Question :

जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।


A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य

Answer : B

Description :


खेड़ा नृत्य हरियाणा के कुछ विशेष क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध है। खेड़ा नृत्य हरियाणा के जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। यह नृत्य इस क्षेत्र को सांस्कृतिक परम्पराओं का प्रतीक है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।

(ii)  खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?


A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात

View Answer

Related Questions - 3


महाभारत के नकुल दिग्विजयम् शीर्षक में किस स्थान का वर्णन प्राप्त होता है?


A) पानीपत
B) करनाल
C) रोहतक
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला कब रखी गई थी?


A) 1 नबम्बर, 1995
B) 15 अगस्त, 1995
C) 26 जनवरी, 1995
D) 1 जनवरी, 1992

View Answer

Related Questions - 5


महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु उत्थापन सिंचाई परियोजना प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?


A) वर्ष 1976 में
B) वर्ष 1980 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer