जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।
A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य
Answer : B
Description :
खेड़ा नृत्य हरियाणा के कुछ विशेष क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध है। खेड़ा नृत्य हरियाणा के जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। यह नृत्य इस क्षेत्र को सांस्कृतिक परम्पराओं का प्रतीक है।
Related Questions - 1
किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?
A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्
Related Questions - 2
जन्माष्टमी को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
A) जाँटी
B) सांढी
C) सिलोणे
D) गोगा नवमी
Related Questions - 3
Related Questions - 4
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 5
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी