Question :

जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।


A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य

Answer : B

Description :


खेड़ा नृत्य हरियाणा के कुछ विशेष क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध है। खेड़ा नृत्य हरियाणा के जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। यह नृत्य इस क्षेत्र को सांस्कृतिक परम्पराओं का प्रतीक है।


Related Questions - 1


करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?


A) लिबर्टी जूतों का
B) पेण्ट का
C) लकड़ी के फर्नीचर का
D) स्टील के फर्नीचर का

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है?


A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?


A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में सॉफ्टवेयर निर्यात कुल निर्यात का कितने प्रतिशत है?


A) 20%
B) 25%
C) 36%
D) 45%

View Answer

Related Questions - 5


आदिबद्री नारायण मंदिर किस नदी के उद्गम स्थान पर स्थित है?


A) सरस्वती
B) गंगा
C) सरयू
D) यमुना

View Answer