बल्लभगढ़ में गुडईयर कम्पनी द्वारा किस वस्तु का निर्माण किया जा रहा है?
A) टायर
B) कार
C) सिलाई मशीन
D) सीमेंट
Answer : A
Description :
गुडईयर कंपनी की स्थापना 1898 में फैंक ए. सेबर्लिंग के द्वारा की गई है। यह कंपनी टायर उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। यह कंपनी अपने उत्पादन को पूरे विश्व में भेजती थी।
Related Questions - 1
19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Related Questions - 2
12वीं पंचवर्षीय योजना में हरियाणा के लिए स्वीकृत कुल राशि है।
A) 35,000 करोड़
B) 70,000 करोड़
C) 80,000 करोड़
D) 90,000 करोड़
Related Questions - 3
12वीं पंचवर्षीय योजना में न्यूनतम प्रस्तावित राशि परिव्यय किस क्षेत्र का है?
A) ग्रामीण विकास
B) विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण
C) परिवहन
D) उद्योग एवं खनन
Related Questions - 4
‘संत गरीबदास’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?
A) प्रेम नगर (रोहतक)
B) छुड़ानी (झज्जर)
C) सुखराली (गुड़गाँव)
D) महेन्द्रगढ़
Related Questions - 5
गुड़गाँव और बहादुरगढ़ में किस प्रकार के बर्तनों का उद्योग केन्द्रित है?
A) मिट्टी के बर्तन
B) चीनी के बर्तन
C) काँच के बर्तन
D) इनमें से कोई नहीं