Question :

राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ।


A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
C) गुड़गाँव, पानीपत, हिसार, मेवात
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


वर्ष 2011 की जनगणनानुसार हरियाणा में सबसे कम लिंगानुपात गुड़गाँव (853) जिले का है। इसके पश्चात् सोनीपत, रोहतक तथा पानीपत जिले का है। हरियाणा राज्य में सर्वाधिक जनघनत्व मेवात जिले का है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सुफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) झज्जर
B) रेवाड़ी
C) पानीपत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-


A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2017 में विश्व बैंक ने ‘कौशल भारत मिशन’ के लिए देश को कितने रुपये का ऋण प्रदान किया है?


A) 250 मिलियन डॉलर
B) 210 मिलियन डॉलर
C) 209 मिलियन डॉलर
D) 240 मिलियन डॉलर

View Answer

Related Questions - 5


इनायत हुसैन किस घराने से सम्बद्ध थे?


A) सहसवाँ घराना
B) दिल्ली घराना
C) गुड़ियाणी घराना
D) रोहतक घराना

View Answer