Question :

राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ।


A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
C) गुड़गाँव, पानीपत, हिसार, मेवात
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


वर्ष 2011 की जनगणनानुसार हरियाणा में सबसे कम लिंगानुपात गुड़गाँव (853) जिले का है। इसके पश्चात् सोनीपत, रोहतक तथा पानीपत जिले का है। हरियाणा राज्य में सर्वाधिक जनघनत्व मेवात जिले का है।


Related Questions - 1


प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?


A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना

View Answer

Related Questions - 2


बाबा सूरजगिरी का पौराणिक मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ? 


A) रोहतक
B) रेवाड़ी
C) कैथल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के दौरान हरियाणा में बजट की आंकलित राशि क्या है?


A) 2 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये
B) 198 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये
C) 10 करोड़ रुपये
D) 15 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 4


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सतकुम्भा मेला  (i) श्रावण माह (सोनीपत)
 B. डेरा नग्न बालनाथ मेला  (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत)
 C. रामदेवजी मेला  (iii) माघ माह (सिरसा)
 D. गोपाल मोचन मेला  (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर)

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer