Question :

‘गुरुद्वारा नीम साहिब’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल
B) जींद
C) कुरुक्षेत्र
D) कैथल

Answer : D

Description :


गुरुद्वारा नीम साहिब कैथल में प्रताप गेट के पास स्थित है। सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर जो सपरिवार यहाँ ठहरे हुए थे इसी स्थान पर कालान्तर में एक गुरुद्वारे का निर्माण हुआ जिसे नीम साहिब के नाम से जाना गया।


Related Questions - 1


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 3


महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?


A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1924 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1949 में

View Answer

Related Questions - 5


एच एम टी की फैक्ट्री किस जिले में है?


A) कुरुक्षेत्र
B) रोहतक
C) पंचकूला
D) गुड़गाँव

View Answer