‘गुरुद्वारा नीम साहिब’ कहाँ अवस्थित है?
A) नारनौल
B) जींद
C) कुरुक्षेत्र
D) कैथल
Answer : D
Description :
गुरुद्वारा नीम साहिब कैथल में प्रताप गेट के पास स्थित है। सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर जो सपरिवार यहाँ ठहरे हुए थे इसी स्थान पर कालान्तर में एक गुरुद्वारे का निर्माण हुआ जिसे नीम साहिब के नाम से जाना गया।
Related Questions - 1
नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?
A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू
Related Questions - 2
हरियाणा का कौन-सा जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है?
A) पानीपत
B) यमुनानगर
C) महेन्द्रगढ़
D) रोहतक
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?
A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.
Related Questions - 4
निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की स्थापना कब हुई?
A) 2 अप्रैल, 1975
B) 19 अप्रैल, 1976
C) 4 अप्रैल, 1977
D) 15 अगस्त, 1975