Question :

‘गुरुद्वारा नीम साहिब’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल
B) जींद
C) कुरुक्षेत्र
D) कैथल

Answer : D

Description :


गुरुद्वारा नीम साहिब कैथल में प्रताप गेट के पास स्थित है। सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर जो सपरिवार यहाँ ठहरे हुए थे इसी स्थान पर कालान्तर में एक गुरुद्वारे का निर्माण हुआ जिसे नीम साहिब के नाम से जाना गया।


Related Questions - 1


किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मुत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?


A) मेघदूतम्
B) हर्षचरितम्
C) मालविकाग्निमित्रम्
D) राजतरंगिणी

View Answer

Related Questions - 2


कोयल नामक पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) महेन्द्रगढ़
B) सोनीपत
C) पंचकूला
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1966 ई. में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने किमी. लम्बी सड़कें थी?


A) 5100 किमी.
B) 6000 किमी.
C) 5400 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


इर्विन की ट्रेन के नीचे रखे गए बम का निर्माण करने वाले कौन थे?


A) कामरेड लक्ष्मणदास
B) वैद्य लेखराम
C) लाला काकाराम
D) बदलुराम

View Answer