Question :

गऊ कर्ण तालाब स्थित है?


A) नारनौल में
B) जींद में
C) सोनीपत में
D) रोहतक में

Answer : D

Description :


गऊ कर्ण नामक तालाब रोहतक जिले में स्थित है। यहाँ पर हर वर्ष तीज के त्योहार के दिन एक मेले का आयोजन किया जाता है। तालाब के साथ पश्चिम दिशा में मन्दिर है जिसमें गऊ कर्ण महाराज की तस्वीर बनी हुयी है। 


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 2


‘मारकण्डा’ किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है?


A) यमुना
B) सरस्वती
C) इन्दौरी
D) घग्घर

View Answer

Related Questions - 3


किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?


A) गणसौर नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) गूगा नृत्य
D) सांग नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का कौन-सा जिला देश के वैज्ञानिक उपकरणों का अकेले 20% निर्यात करता है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) अम्बाला
D) भिवानी

View Answer