Question :

वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार को कितने रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है?


A) 76,933.22 करोड़ रुपये
B) 76,934.02 करोड़ रुपये
C) 75,432.02 करोड़ रुपये
D) 74,502.04 करोड़ रुपये

Answer : A

Description :


राज्य  सरकार को वर्ष 2018-19 के बजट में 76933.02 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है। जिनमें से 58431.74 करोड़ रुपये कर से तथा 18901.28 करोड़ रुपये गैर-कर प्राप्तियाँ प्राप्त हैं।


Related Questions - 1


राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी के समर्थन में सत्याग्रह आंदोलन से सबसे प्रभावित जिले थे।


A) रोहतक, हिसार
B) सिरसा, फतेहाबाद
C) पंचकूला, यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer

Related Questions - 4


सोनीपत की सीमा पुनिया ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) बॉक्सिंग
B) कुश्ती
C) एथलेटिक्स
D) शूटिंग

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?


A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005

View Answer