Question :

वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार को कितने रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है?


A) 76,933.22 करोड़ रुपये
B) 76,934.02 करोड़ रुपये
C) 75,432.02 करोड़ रुपये
D) 74,502.04 करोड़ रुपये

Answer : A

Description :


राज्य  सरकार को वर्ष 2018-19 के बजट में 76933.02 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है। जिनमें से 58431.74 करोड़ रुपये कर से तथा 18901.28 करोड़ रुपये गैर-कर प्राप्तियाँ प्राप्त हैं।


Related Questions - 1


2018-19 में प्रभावी राजस्व घाटा सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहने की संभावना है?


A) 2.81%
B) 2.29%
C) 0.39%
D) 0.52%

View Answer

Related Questions - 2


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 3


अम्बाला का प्राचीन नाम क्या था तथा इसकी स्थापना किसने की?


A) अम्ब वाला, अम्बा राजपूत
B) अम्ब वाला, पृथ्वीराज चौहान
C) अम्बपुरा, जगदीश शाह
D) अम्बपुरा, इब्राहिम लोदी

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बसहणवास एवं नौरंगाबाद  (i) महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ
 B. अग्रोहा  (ii) सूर्यदेव की मूर्ति
 C. फिजिलपुर  (iii) विष्णु की मूर्ति
 D. पलवल, फरीदाबाद  (iv) यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


सूर्यग्रहण स्नान मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?


A) हिसार
B) चण्डीगढ़
C) कुरुक्षेत्र
D) गुड़गाँव

View Answer