वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार को कितने रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है?
A) 76,933.22 करोड़ रुपये
B) 76,934.02 करोड़ रुपये
C) 75,432.02 करोड़ रुपये
D) 74,502.04 करोड़ रुपये
Answer : A
Description :
राज्य सरकार को वर्ष 2018-19 के बजट में 76933.02 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है। जिनमें से 58431.74 करोड़ रुपये कर से तथा 18901.28 करोड़ रुपये गैर-कर प्राप्तियाँ प्राप्त हैं।
Related Questions - 1
हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?
A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।
(ii) इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं
Related Questions - 3
2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने पदक जीता?
A) 21
B) 22
C) 23
D) 24
Related Questions - 4
हरियाणा साहित्य अकादमी का प्रथम पुरस्कार (1991) किसे प्रदान किया गया?
A) श्री ओ पी कादयान
B) सोमेश शोकीन
C) ओमप्रकाश आदित्य
D) अशोक भाटिया
Related Questions - 5
भारत देश के वर्ष 2017 के ‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेस रिपोर्ट में हरियाणा राज्य किस स्थान पर है?
A) दूसरा
B) तीसरा
C) पाँचवाँ
D) प्रथम