राज्य में शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं?
A) 20%
B) 25%
C) 30%
D) 33%
Answer : D
Description :
हरियाणा राज्य में महिलाओं की शिक्षा के लिए लगभग 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है। हरियाणा राज्य में महिलाओं के लिए अनेक योजनाओं का भी संचालन किया जा रहा है, जिससे उनके विकास और सुरक्षा को निश्चित किया जा सके।
Related Questions - 1
प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?
A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677
Related Questions - 2
‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?
A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.
Related Questions - 3
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. रमेशचन्द्र | (i) मेंहदी रचे हाथ |
| B. अभिमन्यु अनन्त | (ii) लाल पसीना |
| C. राजकुमार निजात | (iii) साए अपने-अपने |
| D. मोहन चोपड़ा | (iv) टूटा हुआ आदमी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)
Related Questions - 4
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-
(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।
(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं