Question :

राज्य में शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं?


A) 20%
B) 25%
C) 30%
D) 33%

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में महिलाओं की शिक्षा के लिए लगभग 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है। हरियाणा राज्य में महिलाओं के लिए अनेक योजनाओं का भी संचालन किया जा रहा है, जिससे उनके विकास और सुरक्षा को निश्चित किया जा सके। 


Related Questions - 1


पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।


A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी

View Answer

Related Questions - 2


छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) जिला अम्बाला
B) जिला पंचकूला
C) जिला यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी जिलों में

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 5


क्रान्ति का बिगुल हरियाणा में सर्वप्रथम कहाँ बजा?


A) रेवाड़ी
B) झज्जर
C) अम्बाला छावनी
D) हिसार

View Answer