चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य है वह कितने किमी. में फैला है?
A) 25.42 वर्ग किमी.
B) 42.65 वर्ग किमी.
C) 35.4 वर्ग किमी.
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य 25.42 वर्ग किमी. में फैला है। सुखना झील हिमालय की तलहटी में स्थित एक सरोवर है। यह 3 किमी. की बरसाती झील 1958 में सुखना खाड्ड को बाँधकर बनायी गई थी। पहले इसमें सीधा बरसाती पानी गिरता था और इस कारण बहुत सी गाद इसमें जमा हो जाती थी। इसको रोकने के लिए 25.42 वर्ग किमी. जमीन ग्रहण करके उसमें जंगल लगाया गया।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य में गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहाँ होती है?
A) चण्डीगढ़
B) हिसार
C) राजस्थान
D) कैथल
Related Questions - 2
Related Questions - 3
कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?
A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में
Related Questions - 4
शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?
A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान
Related Questions - 5
जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?
A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं