Question :

चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य है वह कितने किमी. में फैला है?


A) 25.42 वर्ग किमी.
B) 42.65 वर्ग किमी.
C) 35.4 वर्ग किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य 25.42 वर्ग किमी. में फैला है। सुखना झील हिमालय की तलहटी में स्थित एक सरोवर है। यह 3 किमी. की बरसाती झील 1958 में सुखना खाड्ड को बाँधकर बनायी गई थी। पहले इसमें सीधा बरसाती पानी गिरता था और इस कारण बहुत सी गाद इसमें जमा हो जाती थी। इसको रोकने के लिए 25.42 वर्ग किमी. जमीन ग्रहण करके उसमें जंगल लगाया गया।


Related Questions - 1


1857 की क्रांति में विद्रोही सर्वप्रथम हरियाणा में कहाँ पहुँचे?


A) गुरुग्राम
B) फरीदाबाद
C) जीन्द
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा किस तरफ से किसी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करता है?


A) पश्चिम की तरफ से
B) उत्तर-पश्चिम की तरफ से
C) दक्षिण-पश्चिम की तरफ से
D) किसी तरफ से भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?


A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


खरोष्टी लिपि का लेख कौन-से संग्रहालय में स्थित है?


A) रेवाड़ी संग्रहालय
B) रोहतक संग्रहालय
C) लाहौर संग्रहालय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer