Question :

चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य है वह कितने किमी. में फैला है?


A) 25.42 वर्ग किमी.
B) 42.65 वर्ग किमी.
C) 35.4 वर्ग किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य 25.42 वर्ग किमी. में फैला है। सुखना झील हिमालय की तलहटी में स्थित एक सरोवर है। यह 3 किमी. की बरसाती झील 1958 में सुखना खाड्ड को बाँधकर बनायी गई थी। पहले इसमें सीधा बरसाती पानी गिरता था और इस कारण बहुत सी गाद इसमें जमा हो जाती थी। इसको रोकने के लिए 25.42 वर्ग किमी. जमीन ग्रहण करके उसमें जंगल लगाया गया।


Related Questions - 1


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?


A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के प्रथम कहानीकार कौन हैं?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) डॉᵒ हरिकृष्ण देवसरे
C) गरीबदास
D) संत हारेन्द्र दारए

View Answer

Related Questions - 3


प्लास्टिक उद्योग के लिए कौन-सा नगर प्रसिद्ध है?


A) अम्बाला
B) रेवाड़ी
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) हल्दी
B) मिर्च
C) धनिया
D) जीरा

View Answer

Related Questions - 5


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी

View Answer