Question :

चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य है वह कितने किमी. में फैला है?


A) 25.42 वर्ग किमी.
B) 42.65 वर्ग किमी.
C) 35.4 वर्ग किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य 25.42 वर्ग किमी. में फैला है। सुखना झील हिमालय की तलहटी में स्थित एक सरोवर है। यह 3 किमी. की बरसाती झील 1958 में सुखना खाड्ड को बाँधकर बनायी गई थी। पहले इसमें सीधा बरसाती पानी गिरता था और इस कारण बहुत सी गाद इसमें जमा हो जाती थी। इसको रोकने के लिए 25.42 वर्ग किमी. जमीन ग्रहण करके उसमें जंगल लगाया गया।


Related Questions - 1


होजरी उद्योग प्रमुख रुप से किस जिले का है?


A) रोहतक
B) भिवानी
C) अम्बाला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 2


गोगापीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) गुड़गाँव
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?


A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
C) रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन

View Answer

Related Questions - 4


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. रोहतक  आकाशवाणी केन्द्र  (i) वर्ष 2002
 B. कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केन्द्र  (ii) वर्ष 1999
 C. हिसार आकाशवाणी केन्द्र  (iii) वर्ष 1991
 D. दूरदर्शन केन्द्र हिसार  (iv) वर्ष 1976

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (iv) (iii) (ii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (ii) (iv)

View Answer