Question :

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

Answer : A

Description :


हरियाणा में ‘ज्योतिष’ समाचार पत्र का सम्पादन प्रह्लाद शर्मा द्वारा 1928 से किया जा रहा है। उक्त कथनों में कथन ‘1’, ‘3’, ‘4’ असत्य है। हरियाणा राज्य में पहला हिन्दी समाचार पत्र का प्रकाशन दैनिक हरिभूमि था।


Related Questions - 1


निर्यातकों की सहायता हेतु राज्य में कहाँ-कहाँ कण्टेनर स्टेशन बनाए गए हैं?


A) पलवल तथा गुड़गाँव
B) फरीदाबाद तथा हिसार
C) पानीपत तथा रेवाड़ी
D) करनाल तथा पंचकूला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भडलिया नवमी

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह

View Answer

Related Questions - 4


हिसार के अग्रोहा नामक स्थान को किनका मूल स्थान माना जाता है?


A) राजपूत
B) अग्रवंशीय शूद्र
C) अग्रवंशीय वैश्य
D) मलाह

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में अपने बिजली उत्पादन संयन्त्रों से बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में कितने मेगावाट है?


A) 1800.60 मेगावाट
B) 1350.40 मेगावाट
C) 3256 मेगावाट
D) 1000.20 मेगावाट

View Answer