Question :

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

Answer : A

Description :


हरियाणा में ‘ज्योतिष’ समाचार पत्र का सम्पादन प्रह्लाद शर्मा द्वारा 1928 से किया जा रहा है। उक्त कथनों में कथन ‘1’, ‘3’, ‘4’ असत्य है। हरियाणा राज्य में पहला हिन्दी समाचार पत्र का प्रकाशन दैनिक हरिभूमि था।


Related Questions - 1


कल्लन खाँ किसके शिष्य थे?


A) हाफिज खाँ
B) उमराव खाँ
C) होद्दू खाँ
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 2


ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

View Answer

Related Questions - 4


जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer