Question :

हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?


A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त

Answer : A

Description :


श्रीकण्ठ जनपद हरियाणा के एक बड़े भाग पर फैला था। यह नाम नाग वंश के शासकों ने दिया था। ये शैव धर्मावलंबी थे। पुष्यभूति इस जनपद का संस्थापक था। हूणों के आक्रमण के समय तथा विकेन्द्रीकरण के कारण गुप्त साम्राज्य के छिन्न भिन्न होने के कारण पुष्यभूति ने श्रीकण्ठ प्रदेश में अपनी स्वाधीन सत्ता स्थापित कर ली थी।


Related Questions - 1


सन् 1983 में गुड़गाँव में कौन-से उद्योग की स्थापना की गई?


A) मारुति उद्योग
B) कपडा उद्योग
C) सीमेंट उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में है?


A) जींद
B) कैथल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?


A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer