Question :

हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?


A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त

Answer : A

Description :


श्रीकण्ठ जनपद हरियाणा के एक बड़े भाग पर फैला था। यह नाम नाग वंश के शासकों ने दिया था। ये शैव धर्मावलंबी थे। पुष्यभूति इस जनपद का संस्थापक था। हूणों के आक्रमण के समय तथा विकेन्द्रीकरण के कारण गुप्त साम्राज्य के छिन्न भिन्न होने के कारण पुष्यभूति ने श्रीकण्ठ प्रदेश में अपनी स्वाधीन सत्ता स्थापित कर ली थी।


Related Questions - 1


हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?


A) सेढ सिंघानिया
B) सेठ करोड़ीमल
C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
D) सेठ रामकुमार बिड़ला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है
B) राज्य में पक्की सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई जींद जिले में है
C) राज्य में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई भिवानी जिले में है
D) राज्य में सड़को की सबसे कम लम्बाई पंचूकला जिले में हैं

View Answer

Related Questions - 3


असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?


A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय

View Answer

Related Questions - 4


चौᵒ लहरी सिंह किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 5


कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर गिरि-सम्प्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महाराज द्वारा बनवाया गया था?


A) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
B) नारायण मंदिर
C) लभ्मी नारायण मंदिर
D) दुखभंजनेश्वर मंदिर

View Answer