Question :

हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?


A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त

Answer : A

Description :


श्रीकण्ठ जनपद हरियाणा के एक बड़े भाग पर फैला था। यह नाम नाग वंश के शासकों ने दिया था। ये शैव धर्मावलंबी थे। पुष्यभूति इस जनपद का संस्थापक था। हूणों के आक्रमण के समय तथा विकेन्द्रीकरण के कारण गुप्त साम्राज्य के छिन्न भिन्न होने के कारण पुष्यभूति ने श्रीकण्ठ प्रदेश में अपनी स्वाधीन सत्ता स्थापित कर ली थी।


Related Questions - 1


रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?


A) खेल संस्थाओं को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडिम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


जिला पानीपत के बहोली क्षेत्र में कौन-सा कारखाना स्थापित किया गया है?


A) कपड़े बनाने का कारखाना
B) कृषि यंत्र बनाने का कारखाना
C) तेल शोधक कारखाना
D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में कितने विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं?


A) 15
B) 19
C) 17
D) 21

View Answer