हरियाणा प्रदेश के कौन-से जिले में शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं?
A) सोनीपत
B) जींद जिला
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
हरियाणा का जींद जिला कृषि क्षेत्र है। यहाँ पर शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष आदि बहुतायत में पाए जाते हैं। यहाँ पर वर्ष भर कम वर्षा होती है। यहाँ पर 1 अप्रैल से शुष्क मौसम हो जाता है तथा इसका औसत तापमान अगस्त माह में सबसे अधिक होता है।
Related Questions - 1
राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में ‘आषाढ़ी’ की फसल कहा जाता है?
A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) ये सभी
Related Questions - 2
वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?
A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%
Related Questions - 3
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 4
Related Questions - 5
बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?
A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)