Question :
A) सोनीपत
B) जींद जिला
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
हरियाणा प्रदेश के कौन-से जिले में शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं?
A) सोनीपत
B) जींद जिला
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
हरियाणा का जींद जिला कृषि क्षेत्र है। यहाँ पर शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष आदि बहुतायत में पाए जाते हैं। यहाँ पर वर्ष भर कम वर्षा होती है। यहाँ पर 1 अप्रैल से शुष्क मौसम हो जाता है तथा इसका औसत तापमान अगस्त माह में सबसे अधिक होता है।
Related Questions - 1
शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आरामए-कौसर बाग’ कहाँ स्थित है?
A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?
A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 3
भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?
A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल
Related Questions - 4
रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?
A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?
A) सिरसा
B) फरीदाबाद
C) करनाल
D) यमुनानगर