Question :
A) सोनीपत
B) जींद जिला
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
हरियाणा प्रदेश के कौन-से जिले में शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं?
A) सोनीपत
B) जींद जिला
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
हरियाणा का जींद जिला कृषि क्षेत्र है। यहाँ पर शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष आदि बहुतायत में पाए जाते हैं। यहाँ पर वर्ष भर कम वर्षा होती है। यहाँ पर 1 अप्रैल से शुष्क मौसम हो जाता है तथा इसका औसत तापमान अगस्त माह में सबसे अधिक होता है।
Related Questions - 1
कौन-से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध थे?
A) इनायत हुसैन
B) उमराव खाँ
C) हाफिज खाँ
D) कल्लन खाँ
Related Questions - 2
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?
A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स
Related Questions - 3
भारत देश के वर्ष 2017 के ‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेस रिपोर्ट में हरियाणा राज्य किस स्थान पर है?
A) दूसरा
B) तीसरा
C) पाँचवाँ
D) प्रथम
Related Questions - 4
भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?
A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में
Related Questions - 5
निम्नलिखित को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बुद्धो माता | (i) गुड़गाँव |
B. गोगापीर | (ii) फरीदाबाद |
C. मुंगीपा मेला | (iii) भिवानी |
D. धमतान साहिब मेला | (iv) जींद |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)