Question :

कल्लन खाँ किसके शिष्य थे?


A) हाफिज खाँ
B) उमराव खाँ
C) होद्दू खाँ
D) इनायत हुसैन

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाँ होदइ खाँ के शिष्य थे। कल्लन खाँ, रेवाड़ी के निवासी थे तथा राज्य के प्रसिद्ध ख्याल गायक थे।


Related Questions - 1


किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?


A) गणसौर नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) गूगा नृत्य
D) सांग नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में सड़कों की सबसे कम लम्बाई किस जिले में है?           


A) भिवानी
B) रोहतक
C) पंचूला
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 3


बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में है?


A) जींद
B) कैथल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?


A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।


A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी

View Answer