हरियाणा के किस जिले में लॉजिस्टिक हब का निर्माण होगा?
A) नारनौल
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) झज्जर
Answer : A
Description :
हरियाणा के नारलौन में 1100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में एक लॉजिस्टिक हब का निर्माण होगा। देश की 150 बड़ी कंपनियों के साथ विभिन्न औद्योगिक समूहों और समझौतों पर हस्ताक्षर किए गये हैं। हरियाणा में दुबई के उद्योगपति जनवरी 2018 में राज्य सरकार के साथ राज्य का दौरा करेंगे।
Related Questions - 1
‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?
A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800
Related Questions - 2
हरियाणा में कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
Related Questions - 3
भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?
A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना
Related Questions - 4
बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?
A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर
Related Questions - 5
वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला