Question :

हरियाणा विधान सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?


A) रणवीर सिंह
B) देवराज
C) शन्नो देवी
D) कृष्णा देवी

Answer : C

Description :


हरियाणा विधान सभा की प्रथम स्पीकर शन्नो देवी थीं। शन्नो देवी एक भारतीय राजनेता थीं और पंजाब राज्य से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य थीं। शन्नो देवी भारत में किसी राज्य विधान सभा की पहली महिला अध्यक्ष थीं। वह 6 दिसम्बर, 1966 से 17 मार्च, 1967 तक हरियाणा विधान सभा की अध्यक्ष थीं।


Related Questions - 1


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?


A) वर्ष 1967 में
B) वर्ष 1977 में
C) वर्ष 1971 में
D) वर्ष 1972 में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में निम्नलिखित में से किस/किन साधन/साधनों द्वारा सिंचाई की जाती है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूपों द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जींद में कौन-सी नदी बहती है?


A) यमुना
B) दातुन
C) मेवाती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer