Question :

हरियाणा विधान सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?


A) रणवीर सिंह
B) देवराज
C) शन्नो देवी
D) कृष्णा देवी

Answer : C

Description :


हरियाणा विधान सभा की प्रथम स्पीकर शन्नो देवी थीं। शन्नो देवी एक भारतीय राजनेता थीं और पंजाब राज्य से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य थीं। शन्नो देवी भारत में किसी राज्य विधान सभा की पहली महिला अध्यक्ष थीं। वह 6 दिसम्बर, 1966 से 17 मार्च, 1967 तक हरियाणा विधान सभा की अध्यक्ष थीं।


Related Questions - 1


30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?


A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii)  2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध किस खेल से है?


A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) टेनिस

View Answer

Related Questions - 4


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?


A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल

View Answer