Question :

सुफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) झज्जर
B) रेवाड़ी
C) पानीपत
D) रोहतक

Answer : C

Description :


सूफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा के पानीपत में है। यहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु मन्नत माँगने के लिए आते हैं। इनको मानने वालों में हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों सम्प्रदायों के लोग हैं। यह दरगाह धार्मिक समन्वय और साम्प्रदायिक एकता का अनूठा प्रतीक है। 


Related Questions - 1


बसन्तूर गाँव कहाँ बसा है?


A) छछरौली
B) गुहला
C) खेड़ी गुज्जर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer

Related Questions - 3


शेख अनामउल्ला की मजार कहाँ पर स्थित है?


A) गोहना
B) फतेहाबाद
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ प्रथम गैर धूम्रपान क्षेत्र कब घोषित किया गया?


A) 15 जुलाई, 2007
B) 15 अगस्त, 2007
C) 15 जुलाई, 2008
D) 15 अगस्त, 2009

View Answer

Related Questions - 5


मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer