सुफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) झज्जर
B) रेवाड़ी
C) पानीपत
D) रोहतक
Answer : C
Description :
सूफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा के पानीपत में है। यहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु मन्नत माँगने के लिए आते हैं। इनको मानने वालों में हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों सम्प्रदायों के लोग हैं। यह दरगाह धार्मिक समन्वय और साम्प्रदायिक एकता का अनूठा प्रतीक है।
Related Questions - 1
खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल छात्रावास की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में
Related Questions - 2
किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?
A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़
Related Questions - 4
हाल ही में राज्य में अंग दान को बढ़ावा देने के लिये कहाँ पर पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ मेडिकल साइंस को स्थापित किया है?
A) रोहतक
B) करनाल
C) झज्जर
D) जीन्द
Related Questions - 5
निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया