Question :

मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

Answer : C

Description :


मध्यम मृदा में भारी दोमट, हल्की दोमट और सामान्य दोमट मृदाएँ पाई जाती हैं। भारी दोमट मृदा मोटे कणों की मृदा है और यह मृदा गुड़गाँव जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर एवं झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है। हल्की दोमट मृदा प्रमुख रुप से दक्षिणी पश्चिमी अम्बाला एवं नारायणगढ़ तहसील के मध्य में पाई जाती है। इस क्षेत्र के अतिरिक्त यह मृदा ‘गुड़गाँव’ जिले के उत्तरी भाग में ‘नूँह’ के उत्तरी-पश्चिमी भाग में तथा मध्य रेवाड़ी में भी पाई जाती है। सामान्य दोमट मृदा को ही दोमट मृदा भी कहा जाता है। यह गहरी, सुप्रवाहित और उपजाऊ मृदा है। यह मृदा हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में जींद, कैथल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र करनाल, गुड़गाँव एवं फरीदाबाद जिलों में पाई जाती है। यह मृदा गेहूँ, चावल जैसे प्रमुख खाद्यान्न तथा गन्ना एवं कपास जैसी मुद्रादायी फसलों के लिए उपयोगी है।


Related Questions - 1


‘देवीरुपक योजना’ राज्य में कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 25 सितम्बर, 2004
D) 2 अक्टूबर, 2004

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।


A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी

View Answer

Related Questions - 3


भारत के कुल सड़क मार्गो का लगभग कितने प्रतिशत हरियाणा राज्य में हैं?


A) 20%
B) 1.20%
C) 1.19%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018 में बागवानी फसलों के लिए कौन सी योजना शुरु की गई?


A) कृषि योजना
B) भावांतर भरपाई योजना
C) किसान योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं के लिए राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिया है?


A) 5%
B) 3%
C) 10%
D) 12%

View Answer