Question :

मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

Answer : C

Description :


मध्यम मृदा में भारी दोमट, हल्की दोमट और सामान्य दोमट मृदाएँ पाई जाती हैं। भारी दोमट मृदा मोटे कणों की मृदा है और यह मृदा गुड़गाँव जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर एवं झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है। हल्की दोमट मृदा प्रमुख रुप से दक्षिणी पश्चिमी अम्बाला एवं नारायणगढ़ तहसील के मध्य में पाई जाती है। इस क्षेत्र के अतिरिक्त यह मृदा ‘गुड़गाँव’ जिले के उत्तरी भाग में ‘नूँह’ के उत्तरी-पश्चिमी भाग में तथा मध्य रेवाड़ी में भी पाई जाती है। सामान्य दोमट मृदा को ही दोमट मृदा भी कहा जाता है। यह गहरी, सुप्रवाहित और उपजाऊ मृदा है। यह मृदा हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में जींद, कैथल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र करनाल, गुड़गाँव एवं फरीदाबाद जिलों में पाई जाती है। यह मृदा गेहूँ, चावल जैसे प्रमुख खाद्यान्न तथा गन्ना एवं कपास जैसी मुद्रादायी फसलों के लिए उपयोगी है।


Related Questions - 1


जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?


A) 300
B) 400
C) 500
D) 200

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।


A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।

View Answer

Related Questions - 4


मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1977
B) वर्ष 1997
C) वर्ष 2007
D) वर्ष 1987

View Answer

Related Questions - 5


यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?


A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान

View Answer