Question :

मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

Answer : C

Description :


मध्यम मृदा में भारी दोमट, हल्की दोमट और सामान्य दोमट मृदाएँ पाई जाती हैं। भारी दोमट मृदा मोटे कणों की मृदा है और यह मृदा गुड़गाँव जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर एवं झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है। हल्की दोमट मृदा प्रमुख रुप से दक्षिणी पश्चिमी अम्बाला एवं नारायणगढ़ तहसील के मध्य में पाई जाती है। इस क्षेत्र के अतिरिक्त यह मृदा ‘गुड़गाँव’ जिले के उत्तरी भाग में ‘नूँह’ के उत्तरी-पश्चिमी भाग में तथा मध्य रेवाड़ी में भी पाई जाती है। सामान्य दोमट मृदा को ही दोमट मृदा भी कहा जाता है। यह गहरी, सुप्रवाहित और उपजाऊ मृदा है। यह मृदा हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में जींद, कैथल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र करनाल, गुड़गाँव एवं फरीदाबाद जिलों में पाई जाती है। यह मृदा गेहूँ, चावल जैसे प्रमुख खाद्यान्न तथा गन्ना एवं कपास जैसी मुद्रादायी फसलों के लिए उपयोगी है।


Related Questions - 1


निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।

 

(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii)  इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।


A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में शीतकाल में औसत तापमान रहता है।


A) 12 ᵒC
B) 8 ᵒC
C) 16 ᵒC
D) 14 ᵒC

View Answer

Related Questions - 3


रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?


A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच

View Answer

Related Questions - 4


जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?


A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?


A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला

View Answer