Question :

मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

Answer : C

Description :


मध्यम मृदा में भारी दोमट, हल्की दोमट और सामान्य दोमट मृदाएँ पाई जाती हैं। भारी दोमट मृदा मोटे कणों की मृदा है और यह मृदा गुड़गाँव जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर एवं झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है। हल्की दोमट मृदा प्रमुख रुप से दक्षिणी पश्चिमी अम्बाला एवं नारायणगढ़ तहसील के मध्य में पाई जाती है। इस क्षेत्र के अतिरिक्त यह मृदा ‘गुड़गाँव’ जिले के उत्तरी भाग में ‘नूँह’ के उत्तरी-पश्चिमी भाग में तथा मध्य रेवाड़ी में भी पाई जाती है। सामान्य दोमट मृदा को ही दोमट मृदा भी कहा जाता है। यह गहरी, सुप्रवाहित और उपजाऊ मृदा है। यह मृदा हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में जींद, कैथल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र करनाल, गुड़गाँव एवं फरीदाबाद जिलों में पाई जाती है। यह मृदा गेहूँ, चावल जैसे प्रमुख खाद्यान्न तथा गन्ना एवं कपास जैसी मुद्रादायी फसलों के लिए उपयोगी है।


Related Questions - 1


मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?


A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’

View Answer

Related Questions - 4


‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में ग्राणीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन बढ़ाने हेतु कौन सी योजना शुरु की गई है?


A) हरियाणा ग्रामीण बिजली कनेक्शन योजना
B) स्वधारा योजना
C) स्वयंसिद्धा योजना
D) विद्युत योजना

View Answer