मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Answer : C
Description :
मध्यम मृदा में भारी दोमट, हल्की दोमट और सामान्य दोमट मृदाएँ पाई जाती हैं। भारी दोमट मृदा मोटे कणों की मृदा है और यह मृदा गुड़गाँव जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर एवं झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है। हल्की दोमट मृदा प्रमुख रुप से दक्षिणी पश्चिमी अम्बाला एवं नारायणगढ़ तहसील के मध्य में पाई जाती है। इस क्षेत्र के अतिरिक्त यह मृदा ‘गुड़गाँव’ जिले के उत्तरी भाग में ‘नूँह’ के उत्तरी-पश्चिमी भाग में तथा मध्य रेवाड़ी में भी पाई जाती है। सामान्य दोमट मृदा को ही दोमट मृदा भी कहा जाता है। यह गहरी, सुप्रवाहित और उपजाऊ मृदा है। यह मृदा हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में जींद, कैथल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र करनाल, गुड़गाँव एवं फरीदाबाद जिलों में पाई जाती है। यह मृदा गेहूँ, चावल जैसे प्रमुख खाद्यान्न तथा गन्ना एवं कपास जैसी मुद्रादायी फसलों के लिए उपयोगी है।
Related Questions - 1
‘भीम पुरस्कार’ प्रत्येक वर्ष कितने खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है?
A) 1
B) 5
C) 10
D) 12
Related Questions - 2
हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?
A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा
Related Questions - 3
करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?
A) लिबर्टी जूतों का
B) पेण्ट का
C) लकड़ी के फर्नीचर का
D) स्टील के फर्नीचर का
Related Questions - 4
गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?
A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में
Related Questions - 5
राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के किस स्थान पर एक वीर्य बैंक स्थित है, जहाँ पर तरल नाइट्रोजन प्लांट लगा हुआ है?
A) अटेली
B) नारनौल
C) नांगर चौधरी
D) महेन्द्रगढ़