Question :

हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?


A) सिरसा
B) फरीदाबाद
C) करनाल
D) यमुनानगर

Answer : D

Description :


हरियाणा में उदासीन प्रकार की मृदा यमुनानगर जिले के कुछ हिस्सों में पाई जाती है। हरियाणा में शिवालिक श्रेणी के गिरिपदीय हिस्सों में बालू, बजरी तथा रेतमयी मृदाएँ पाई जाती है। ये मिट्टियाँ बेहद ही निम्न कोटि की होती हैं। यह हरियाणा के पंचूकला, कालका, अंबाला के नारायणगढ़ तथा यमुनानगर के जगाधरी में पाई जाती हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।

(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कृषि यंत्रों का निर्माण मुख्य रुप से किस जिले में होता है?


A) फरीदबाद
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


1486 ई. में शेहशाह का जन्म किस स्थान पर हुआ?


A) सासाराम
B) औरंगाबाद
C) नारनौल
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी के प्रसिद्ध कहानीकार श्री विश्म्भर नाथ कौशिक का जन्म हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?


A) अम्बाला छावनी में
B) सिरसा में
C) पंचकूला में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 5


कुरु वंश के राजकुमार भीष्म का वास्तविक नाम क्या था?


A) अभिमन्यु
B) विजेनद्र सिंह
C) देवव्रत
D) इनमें से कोई नही

View Answer