Question :
A) राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना
B) महात्मा गाँधी परियोजना
C) इंदिरा गाँधी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
हिसार में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई हैं?
A) राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना
B) महात्मा गाँधी परियोजना
C) इंदिरा गाँधी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा के हिसार में राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना है। यह परियोजना कोयला आधारित है। इस परियोजना की क्षमता 600 मेगावाट है, जिसकी एक यूनिट संचालित है तथा दूसरी यूनिट जिसकी क्षमता भी 600 मेगावाट है। इसकी पहली यूनिट मार्च 2010 से तथा दूसरी अक्टूबर 2010 से चल रही है।
Related Questions - 1
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना कब हुई थी?
A) वर्ष 1969
B) वर्ष 1970
C) वर्ष 1965
D) वर्ष 1968
Related Questions - 2
हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना
Related Questions - 3
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में कब स्थापति किया गया?
A) वर्ष 1995
B) वर्ष 1975
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 2005
Related Questions - 4
यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियों का निर्माण किस वस्तु से हुआ है?
A) सफेद पत्थर
B) पकी हुई मिट्टी
C) लाल पत्थर
D) काला पत्थर
Related Questions - 5
हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?
A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक