Question :

हिसार में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई हैं?


A) राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना
B) महात्मा गाँधी परियोजना
C) इंदिरा गाँधी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा के हिसार में राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना है। यह परियोजना कोयला आधारित है। इस परियोजना की क्षमता 600 मेगावाट है, जिसकी एक यूनिट संचालित है तथा दूसरी यूनिट जिसकी क्षमता भी 600 मेगावाट है। इसकी पहली यूनिट मार्च 2010 से तथा दूसरी अक्टूबर 2010 से चल रही है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार राज्य मे साक्षरता दर कितनी थी?


A) 81.75%
B) 92.71%
C) 75.55%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?


A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका कौन-सी है?


A) राम वाणी
B) हरिगन्धा
C) सरल सरिता
D) देवप्रयाग

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?


A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना

View Answer