Question :

हिसार में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई हैं?


A) राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना
B) महात्मा गाँधी परियोजना
C) इंदिरा गाँधी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा के हिसार में राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना है। यह परियोजना कोयला आधारित है। इस परियोजना की क्षमता 600 मेगावाट है, जिसकी एक यूनिट संचालित है तथा दूसरी यूनिट जिसकी क्षमता भी 600 मेगावाट है। इसकी पहली यूनिट मार्च 2010 से तथा दूसरी अक्टूबर 2010 से चल रही है।


Related Questions - 1


साक्षी मलिक ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे कांस्य पदक जीता है। वे हरियाणा के किस जिले में संबंधित हैं?


A) पंचकुला
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा प्रदेश की ज्ञात प्रथम भाषा कौन-सी है?


A) छान्दस
B) प्राकृत
C) कौरवी
D) संस्कृत

View Answer

Related Questions - 3


महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?


A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)

View Answer

Related Questions - 4


बैराइट नामक खनिज राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है?


A) हौसी
B) सिरसा
C) दादरी
D) नारनौल

View Answer

Related Questions - 5


मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद

View Answer